रायपुर, 26 जनवरी 2022/ धमतरी ज़िले में 73 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया। ज़िला मुख्यालय के स्थानीय शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। समारोह में श्रीमती शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के बाद हर्ष के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े गए। समारोह के अंत में श्रीमती शर्मा ने जिले के 45 लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें कोरोना वारियर्स, विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, नगर निगम के महापौर श्री विजय देवांगन, सभापति श्री अनुराग मसीह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, सदस्य श्रीमती कविता बाबर, श्रीमती दमयंतिन साहू, जनपद अध्यक्ष धमतरी श्रीमती गूंजा साहू, पूर्व कुरूद विधायक श्री लेखराम साहू सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।