रायपुर। ग्राम पंचायत कोलर में जन जागरण युवा समिति के द्वारा भव्य मंडाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से मंडल अध्यक्ष पारस मणि साहू ,मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक राघवेंद्र साहू विशिष्ट अतिथि रहे । अतिथियों को समिति के तरफ से श्रीफल एवं कोलर के शीतला माता का फोटो फ्रेम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा मंडई कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेश की संस्कृति अध्यात्म और रीति रिवाज, तथा परंपरा का एक अभिन्न अंग है। मंडई निकालकर यादव समाज के द्वारा नृत्य एवं दोहा लगाकर देवी देवताओं को प्रसन्न किया जाता है। साथ ही सभी समाज एवं सभी वर्गों के पारस्परिक बंधुत्व एवं मिलन का एक सार्वजनिक मंच है। रात्रि कालीन कार्यक्रम के रूप में पद्म श्री अनुज शर्मा के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया। नवजागरण युवा समिति के अध्यक्ष महेश साहू सहित समिति के सभी लोगों को इस भव्य आयोजन पर भाजपा मंडल पारस मणि साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हरीश वर्मा, अध्यक्ष महेश साहू उपाध्यक्ष छोटू साहू गजेंद्र पटेल वेदू साहू ,रोहित यादव ,मनीष मिश्रा ,खेमू पटेल ,हरेंद्र साहू,संतोष साहू ,भगवती यादव, गणेशू बैगा, पंच एवं समस्त ग्रामवासी।