बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय की गाड़ी टोल प्लाजा के पास दुर्घटनाग्रस्त

आरंग। बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय की गाड़ी टोल प्लाजा रसनी (आरंग) के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गईं । इस घटना से विधायक चंद्रदेव राय को भारी नुकसान हो सकता था साथ ही गाड़ी में बैठे कर्मचारियों को भी भारी नुकसान हो सकता था ।
जानकारी के मुताबिक आज विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए विधायक चंद्रदेव राय रायपुर आ रहे थे आरंग के समीप रसनी टोल प्लाजा से जैसे ही विधायक की गाड़ी निकलने वाले थी टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने अचानक बेरिकेटिंग को बंद कर दिया जिससे विधायक के वाहन चालक ने गाड़ी को कंट्रोल तो किया लेकिन पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण विधायक की गाड़ी बेरिकेटिंग से जा टकराई जिससे वाहन पूरी तरह से दुर्घगनाग्रस्त हो गयी वही विधायक चंद्रदेव राय कुछ समय के लिये सहम गए मानो कोई बड़ी दुर्घटना सामने ही आ गयी है ।

विधायक चंद्रदेव राय ने बताया कि जिस समय घटना हुआ मैं तो सहम से गया था मुझे लगा कि अचानक इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया वो तो ऊपर वालों का आशीर्वाद है कि मैं सही सलामत हु वरना कोई बड़ी घटना घट सकती थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *