बस्तर संभाग के सभी गरीब परिवारों को मिलेगा दो किलो गुड़
रायपुर, जनवरी 2020वाणिज्यिक कर एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज नगर पालिका परिषद कांकेर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री मोहन मरकाम द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मण्डावी, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग एवं शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य तथा संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधायक श्री शिशुपाल शोरी एवं संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका कांकेर के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर और उपाध्यक्ष मकबूल खान को कलेक्टर श्री के.एल. चौहान द्वारा शपथ दिलायी गयी। इसके बाद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को अतिथियों द्वारा चाबी सौंपा गया।
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए वाणिज्य कर मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा बस्तर संभाग के सभी जिलों के राशन कार्डधारी परिवारों को उचित मूल्य दुकान से दो किलो गुड़ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती अब स्थानीय स्तर पर की जाएगी, जिसमें यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। श्री लखमा ने नगर पालिका परिषद कांकेर के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि कांकेर की जनता ने आप पर जो विश्वास और भरोसा जताया है, उस पर आप सभी खरा उतरें और कांकेर शहर के विकास को नई दिशा प्रदान करें।
शपथ ग्रहण समारोह को छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी, विधायक श्री मोहन मरकाम, कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शिशुपाल शोरी, संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत हितग्राहियों को पट्टा वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया तथा प्रतीकात्मक रूप से चारामा के 06 हितग्राहियों धनई बाई, शैलेन्द्र देवांगन, पूनम मेश्राम, श्रवण निर्मलकर, कलीराम और खुम्मन लाल देवांगन को पट्टा प्रदान किया गया। साथ ही स्वच्छता रेंकिंग में कांकेर जिला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री शिव नेताम एवं श्री शंकर धु्रवा, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर एवं आरती रवि श्रीवास्तव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, सुभद्रा सलाम, हरनेक सिंह औजला, नरेश ठाकुर, नितिन पोटाई सहित गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
राजीव मितान पार्क एवं सेल्फी जोन का लोकार्पण
कांकेर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक मोहन मरकाम तथा संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी द्वारा कांकेर कलेक्टोरेट परिसर के सामने निर्मित राजीव मितान पार्क एवं सेल्फी जोन का लोकार्पण किया गया तथा जिला प्रशासन को बधाई एवं कांकेर शहरवासियों को शुभकामनाएं दी गई।