भयानक कोरोना से निपटने के लिए आइसोलेशन सेंटर, लेकिन वह भी अनट्रेंड नर्सों के हवाले:भा. ज. पा. प्रवक्ता गौरीशंकर ने कि प्रदेश सरकार की निंदा

रायपुर । चीन से पहले कोरोना वायरस में जिस तरह से पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है और इसकी भयावह स्थिति को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे हेल्थ इमरजेंसी भी घोषित कर दिया है इसके बाद देशभर में सरकारें इसके रोकथाम के लिए लगी हुई है. सरकारी विभिन्न माध्यमों से इससे बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही है वहीं इससे पीड़ित लोगों के लिए भी आइसोलेशन सेंटर्स बनाए जा रहे हैं जहां करोना वायरस के संदिग्धों एवं पीड़ितों को रखकर उनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है ताकि यह वायरस दूसरों तक ना फैले.

छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस भैयावह वायरस कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां कर ली है लाखों रुपए खर्च करके जगह-जगह होल्डिंग्स लगाए जा रहे हैं इसके साथ ही रोकथाम के लिए विभिन्न उपाय भी किए जा रहे हैं लेकिन आलम यह है कि मार्केट से आज भी आम जनता के लिए सैनिटाइजर और मास्क गायब है. इस वायरस के रोकथाम के लिए जिस प्रकार से अत्यावश्यक सैनिटाइजर और मास्क मार्केट से गायब हो गए हैं उससे सरकार की इस वायरस से निपटने की तैयारियों के बारे में भी साफ तौर पर पता चल रहा है.

इधर एक और सरकार कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए आइसोलेशन सेंटर्स बना रही है जिससे इस संक्रमण को आगे फैलने से रोका जाए लेकिन इन आइसोलेशन सेंटर्स में अनट्रेंड नर्सों की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई जा रही है तो वहीं एमबीबीएस डॉक्टरों को छुट्टी पर भेज दिया जा रहा है। ऐसे में कहीं यह आइसोलेशन सेंटर से कहीं इस कोरोना वायरस के फैलाओ के लिए जिम्मेदार ना बन जाए सरकार के इस निर्णय ने सरकार की जनता के प्रति जवाबदेही पर सवालिया निशान लगा दिया है।

भा ज पा प्रवक्ता श्री गौरीशंकर ने बताया की निश्चित तौर पे सरकार खाना पूर्ति करने में लगी है।और ये बहुत ही असवेदनसील निर्णय है। जिन छात्राओं ने अभी अपनी पढ़ाई पूरी नही की है उन्हें भेजना कदापि उचित नही है। जिन ट्रेंड नर्सों ने पूरी इस मामले में की पढ़ाई की है, प्रशिक्षण प्राप्त किया है उनकी जगह अनट्रेंड छात्रओं को भेजना कहाँ तक स्थिति को नियंत्रित कर पाएगा, श्री गौरीशंकर ने कहा कि सरकार कॅरोना जैसी महामारी में भी लापरवाही बरत रही, इसका पार्टी संज्ञान लेगी और कल ही हम राज्यपाल महोदय से मिल कर इस लापरवाही के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाएंगेप्रदेश सरकार के नेता वाहवाही लूटने अनट्रेंड लोगो को इस गंभीर बीमारी में क्यू झोंकना चाह रही ये भी बड़ा प्रशन है। खाना पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार जनता की जान जोखिम में डाल रहा, सरकार चाहे तो प्रयवेट अस्पतालों से ट्रेंड स्टाफ की भी मदद इस महामारी में ले सकती है। भारती जनता पार्टी प्रदेश सरकार के इस कदम की घोर निंदा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *