कोरिया 19 अप्रैल 2022/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में गत दिनों आमजनों की सुविधा के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु चलाए गए पंचायत स्तरीय समाधान तुंहर दुआर शिविरों में पूरे जिले में 13 हजार से अधिक हितग्राहियों को निःशुल्क बी-1 का वितरण किया गया। इन शिविरों में आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, पेंशन प्रकरणों के आवेदन, राजस्व मामलों में नामांतरण, अविवादित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, बी-1 वाचन, ऋण पुस्तिका जैसे आवेदन लिए गए।
प्रशासनिक सुविधाएं सरल व सहज रूप में आम जन तक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित शिविर में 13 हजार 255 हितग्राहियों के आवेदन मिले। जिला प्रशासन की मदद से समाधान शिविरों में बी-1 खसरा के आवेदन लेकर पहुंचे हितग्राहियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए उनकी जमीन की पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेज मिले। जिसमें विकासखंड केल्हारी में 773, भरतपुर में 1 हजार 26, बैकुण्ठपुर में 2 हजार 30, चिरमिरी में 185, मनेन्द्रगढ़ में 3 हजार 140, सोनहत में 2 हजार 495, खड़गवां में 3 हजार 606 हितग्राहियों को बी 1 निःशुल्क वितरित किए गए हैं।