मनरेगा कर्मियों की मांगें पूरी करो, मनरेगा के मजदूरों को रोजगार दो, – JCCJ
मजदूर को मजबूर नहीं, मजबूत करने से मज़बूत होगा देश और समाज – भगवानू
मजदूर का बेटा मजदूर नहीं, ऑफिसर और कलेक्टर बनेगा, तब जाकर सार्थक होगा मजदूर दिवस – भगवानू
स्व जोगी का सपना अमीर धरती के गरीब और मजदूर लोगों को अमीर बनाने का संकल्प लेने की जरूरत- भगवानू
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 1 मई 2022। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने प्रदेशवासियों को 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार आज मजदूरों के स्वाभिमान और उनके मनोबल को ऊंचा उठाने के लिए बोरे बासी खाने का अपील की है जिसका स्वागत करते है परंतु सिर्फ बोरे बासी खाने से मजदूरों का उत्थान नहीं होगा बल्कि जिस दिन मजदूरों को सम्मानजनक रोजी और रोजगार मिलेगा, मजदूर का बेटा मजदूर नहीं बल्कि ऑफिसर और कलेक्टर बनेगा तब जाकर मौजूद दिवस सार्थक होगा। उन्होंने कहा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और गरीबों के मसीहा स्वर्गीय अजीत जोगी ने हमेशा छत्तीसगढ़ के गरीब, मजदूर, किसान शोषित, आदिवासी, पिछड़े, दबे कुचले लोगों की चिंता की और कहा करते थे कि छत्तीसगढ़ एक ऐसी अमीर धरती है जहां पर गरीब लोग रहते हैं और हमें उन गरीब मजदूरों को अमीर बनाना है, वास्तव में अगर आज के दिन स्व अजीत जोगी के कहे अनुसार सरकार अमीर धरती के गरीब लोगों को अमीर बनाने का संकल्प लेकर मजदूर हित मे काम करेंगे तब जाकर ही मजदूर दिवस सार्थक होगा। उन्होंने मनरेगा योजना पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सवाल खड़ा करते हुए कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी लाने वाला एक मजदूर हितैषी योजना लाई परंतु वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और आज ना मजदूरों को सम्मानजनक रोज़ी रोजगार मिल रहा है और ना ही समान मजदूरी। वहीं दूसरी तरफ प्रदेशभर में मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से मनरेगा योजना पूरी तरह चरमरा गई है और मनरेगा के मजदूर अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को मनरेगा कर्मियों के मांग को यथाशीघ्र पूरी करते हुए मनरेगा के मजदूरों को सम्मानजनक रोजी और रोजगार देना चाहिए और मनरेगा के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा मजदूर हमारे समाज के अभिन्न अंग है देश के निर्माण में मजदूर की भूमिका सबसे अहम होती है, बड़ी-बड़ी इमारतें का निर्माण हो सड़क, पुल, पुलिया हो कल कारखानों में उत्पादन हो या फिर रेल की पटरियां बिछाने का काम हो सभी जगह मजदूरों की पसीना लगता हैं लेकिन अपनी खून पसीने लगाकर पूरी ईमानदारी के साथ देश और समाज के निर्माण और विकास में अमूल्य योगदान देने वाला मजदूर खुद अभाव की जिंदगी जीता है। आज भी गरीब मजदूरों को सम्मानजनक रोजी और रोजगार नहीं मिलता, ओवरटाइम काम लेकर मजदूरों का शोषण किया जाता है, नियमानुसार समान मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता जिस कारण गरीब , गरीब और अमीर, अमीर होते जा रहा है। उन्होंने कहा मजदूर को मजबूर नहीं बल्कि मजबूत करने की आवश्यकता है उसे सम्मान के साथ रोजी-रोजगार देने का आवश्यकता है उसका पसीना सूखने से पहले उसकी मजदूरी दे दी जानी चाहिए तब जाकर के मजदूर दिवस सार्थक होगा।