परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर, 21 मार्च 2020/कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्.19) के संक्रमण का प्रभाव छत्तीसगढ़ राज्य में भी प्रकाश में आया है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम हेतु लोकहित में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी नगरीय क्षेत्र में संचालित होने वाली समस्त सिटी बस सेवा को आगामी 29 मार्च तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। परिवहन आयुक्त द्वारा सिटी बस अनुज्ञा पत्र में आच्छादित समस्त सिटी बसों का संचालन दिनांक 29 मार्च 2020 तक बंद रखने के निर्देश सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।