रायपुर,16 जनवरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस की 71वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 जनवरी को स्कूल कॉलेजों में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु स्कूल कालेजों में नृत्य गायन वादन आदि का अभ्यास जारी है। देशभक्ति पूर्ण गीतों के लिए नियमित अभ्यास प्रारंभ हो गया है।