कांग्रेस के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान गौरव का क्षणः त्रिवेदी

नगरीय निकायों में कांग्रेस पक्ष के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों और पार्षदों का सम्मान समारोह

कांग्रेस के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान गौरव का क्षणः त्रिवेदी

रायपुर/16 जनवरी 2020। साढ़े बारह सौ से अधिक पार्षद, दस महापौर, दस सभापति, 48 नगर पालिका में 38 नगर पालिका अध्यक्ष, 103 में 63 नगर पंचायत अध्यक्ष एकरतफा जीत, जबरदस्त उत्साह पूरे प्रदेश में शहरी मतदाताओं ने कांग्रेस का जबरदस्त समर्थन किया है। इसी अवसर पर जो नगरीय निकायों के जनप्रतिनिध कांग्रेस से जीत के आये है, उन सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधयों के सम्मान का बड़ा कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम में प्रदेश कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी पी. एल. पुनिया के साथ-साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी और छत्तीसगढ़ सरकार के सभी मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि इन अतिथियों के साथ-साथ वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, और कार्यकर्ताओं, मोर्चा संगठनो के विभागों प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी, कार्यकताओं सब की शानदार उपस्थिति रहेगी। इस गरिमामय अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित रहना सभी कांग्रेसजनों के लिये गौरव का क्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *