अव्यवस्था की मार झेल रही टाटीबंध की बीएसयूपी कॉलोनी

कोरोना को हराने के लिए निगम जोन क्रमांक 8 पूरी तरह फिसड्डी

न कभी फागिंग हुई न ब्लीचिंग का छिड़काव न सेनेटाइज हुई बी एस यू पी कालोनी जनता ने लगाया आरोप

वार्ड वासियों ने महापौर से लगाईं गुहार ,कब तक गंदगी में जीने को रहे मजबूर संत रविदास बी एस यू पी कालोनी टाटीबंध निवासी

पार्षद राजेश ठाकुर पहुंचे बीएसयू पी टाटीबंध कॉलोनी, लिया साफ़ सफाई का जायजा

क्या है मामला

संत रविदास वार्ड बी एस यू पी कालोनी टाटीबंध जोन क्रमांक 8 में चारो तरह साशन द्वारा विस्थापितों को बसाया गया है ,और खस्ताहाल बिल्डिंगो में रहने के लिए भेज दिया गया है ,जहा पर मूलभूत सविधाए भी नहीं है ,बिल्डिंगो की हालत जर्जर हो चुकी है ,किसी के घर से छतो में लगा प्लास्टर गिर रहा तो कही पानी सीपेज हो रहा , वही लगभग 15 ब्लाक यहाँ बनाए गए है जो की चार मंजिला है और सभी बिल्डिंगो से लेट्रींग सीपेज है ,जिसका पानी दीवारों से रिश्ता रहता है ,अब इस तरह गंदगी में रहने से कौन भला स्वास्थ रह सकता है !

रायपुर,संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 जोन क्रमांक 8 बीएस यू पी टाटीबंध में साफ सफाई को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों को लेकर वार्ड पार्षद गंभीर दिखे उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को गौर से सुना और सभी समस्याओं पर जल्द ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया, वार्ड वासियों ने बताया कि हमारे यहां पीने के पानी की बड़ी समस्या है यहां पर निगम द्वारा किसी भी तरह का देखभाल या मेंटेनेंस नहीं किया जाता, पीने के पानी की इतनी बड़ी समस्या है नगर निगम इस पर ध्यान नहीं देता, इस बावत हम लोगो ने कई बार निगम के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराने की कोशिश की, परंतु निगम कोई जवाब नहीं देता यहां पर आज तक मुख्य मार्ग भी नहीं बना, यहाँ रात में घुप अंधेरा रहता है और अक्सर इस परेशानी से हम सब को रूबरू होना पड़ता है,

निगम पर शिकायत करने का कोई फायदा नहीं निगम के जोन क्रमांक 8 में कोई सुनने वाला नहीं, इस हालात में जनता क्या करें, पार्षद राजेश ठाकुर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं पूरा प्रयास करूंगा की आपकी मदद हो सके, वही पार्षद राजेश ठाकुर ने सभी ब्लॉकों में घूम घूम कर स्वयं झाड़ू व नाली सफाई से संबंधित जानकारी ली आज सुबह जब राजेश ठाकुर बी एस यू पी कालोनी टाटीबंध पहुंचे तो वार्ड की जनता ने उनसे यहां पर होने वाली समस्याओं से अवगत कराया,
बीएसयूपी कॉलोनी टाटीबंध निवासियों ने बताया कि यहां सुबह से शाम तक 1100 नंबर पर कॉल किया जाता है जहां से किसी भी तरह का रिस्पांस नहीं मिलता, पार्षद ने आश्वस्त किया कि जल्द ही यहां पर पीने की पानी की समस्या व गंदगी का निदान कर दिया जाएगा,

क्योंकि पुराने ठेकेदार द्वारा उतने आदमी उपलब्ध नहीं कराए जाते जिससे पूरे जगह सफाई हो सके लेकिन जल्दी इस सब समस्याओं का समाधान हल ढूंढ लिया जाएगा पार्षद ने ठेकेदार के मुंशी को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर सभी ब्लॉक में ब्लीचिंग पाउडर एंटी लारवा का छिड़काव करें व नियमित सफाई पर ध्यान देने को कहा, पार्षद ने वार्ड वासियों से कहा कि गंदगी और कचरे को निर्धारित स्थान पर ही रखें और निगम द्वारा भेजी गई गाड़ी पर ही कचरा डालें
इस समय साफ-सफाई पर सभी लोग का सहयोग जरूरी है तभी हम सब स्वस्थ रह सकते हैं।
यहां के लोगों ने बताया कि इन बिल्डिंगों में छतों से प्लास्टर गिर रहे हैं, साथ ही छतो से पानी का सीपेज हो रहा हैं निगम जोन क्रमांक 8 के अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला ,
जोन क्रमांक 8 के अधिकारी कहते हैं लिखकर लाओ जो भी आपकी समस्या है यहां पर रहने वाले मजदूरी करने वाले ठेला रिक्शा झाड़ू पोछा करने वाले कहां से अधिकारियों द्वारा बताए गए नियमों का पालन कर पाएंगे जबकि उन्हें लिखना पढ़ना ही नहीं आता, रोज कमाने रोज खाने वाले निगम की इस उदासीनता से त्रस्त हो चुके हैं अब तो वह भगवान भरोसे ही जीने को मजबूर है!

लोगों ने पार्षद से अपना दुख व्यक्त करते हुए बताया कि जगह-जगह नालियां टूट चुकी है सड़कें टूट चुकी हैं परंतु निगम द्वारा किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया जाता कई बार बोलने पर भी जोन क्रमांक 8 द्वारा यह कहा जाता है कि बिल्डिंग बन चुकी अब आप लोग समझो बिल्डिंग की जवाबदारी अब हमारी नहीं है ऐसे में गरीब कहां जाएं ? किस से गुहार लगा किससे फरियाद करें जब सुनने समझने वाले अधिकारी गरीबों का उपहास उड़ाते हैं तो वही गरीब दुखी मन से जिंदगी में जीने के लिए मजबूर हैं!

इनका कहना है

ढाई लाख की आबादी है और कर्मचारी हमारे पास 200 हैं अब इतने बड़ी जगह पर साफ सफाई करना हमारी जिम्मेवारी है, हो सकता है कहीं हम ना पहुंच पा रहे हो ,परंतु हमारा प्रयास निरंतर जारी है आपके द्वारा जानकारी दी गई है मैं जल्द से जल्द दवाओं का छिड़काव करने की व्यवस्था करता हूं जल्द ही वहा भी सेनेटाइज किया जाएगा

प्रवीण सिंह गहलोत जोन कमिश्नर
जोन क्रमांक 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *