रायपुर ,राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाक डाउन किया गया है । राज्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने एवं पविहन सेवाओं के संबंध में आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने के लिए श्री वेदव्रत सिरमौर, संयुक्त परिवहन आयुक्त को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री वेदव्रत सिरमौर,से उनका मोबाइल नंबर 8224900700 तथा ईमेल आई डी atc.cg@gov.in पर संपर्क किया जा सक्ता है । परिवहन विभाग के सचिव डाॅ. कमलप्रीत सिंह द्वारा राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश मंत्रालय, महानदी भवन से जारी किया गया है ।