सुरजपुर :ग्रामीण अंचलों में अभी भी कोरोना के सम्बंध में जन जागरूकता का अभाव,विवाह में लोगों का भारी जमावड़ा

सुरजपुर :अजय तिवारी , एक तरफ पूरे भारत में कोरोना वायरस कहर ढा रहा है जिसको रोकने के लिए देश में धारा 144 लगा लॉकडाउन किया गया है वहीं सुरजपुर जिले का एक ऐसा गांव भी है जहां जनजागरूकता के अभाव बीती रात धूमधाम से सैकड़ो लोग उपस्थित होकर शादी सम्पन्न करा रहे थे।जिसमें मीडिया और प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए एकत्रित जनसमूह को अपने अपने घर भेज कर सिर्फ लड़की व लड़के के माता पिता की उपस्थिति में शादी सम्पन्न करवाया।

मामला ओड़गी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खड़ौली का है जहां पर बीती रात पंडो जाती के सैकड़ो लोग एकत्रित होकर धूमधाम से शादी सम्पन्न करा रहे थे जिसके सम्बन्ध में प्रतापपुर के पत्रकार व समाजसेवी चंद्रिका कुशवाहा किसी व्यक्ति द्वारा रात 8:30 बजे जानकारी दी गई जानकारी मिलने पर चंद्रिका कुशवाहा द्वारा डायल 112 में में सम्पर्क कर मामले की सूचना दी गयी तो वहां पर उपस्थित जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा बोला गया कि शादी एक सामाजिक कार्यक्रम है उसको हम लोग नही रोक सकते, आप भी एक समाज से जुड़े हो वहां यदि कोई बाहरी व्यक्ति आया है, संक्रमित है तो बताओ बाकी हमलोग कुछ नही कर सकते है ।तत्पश्चात चंद्रिका कुशवाहा ने इस पूरे मामले की जानकारी जिले के पत्रकार अजय तिवारी को दी जिनके द्वारा तत्काल इस मामले में कलेक्टर सुरजपुर व तहसीलदार ओड़गी को दी गयी जिसमे प्रशासन ने मामले को सक्रियता से लेते हुए तहसीलदार ओड़गी अमित केरकेट्टा चेन्द्रा पुलिस को लेकर रात 10:30 बजे खड़ौली पहुँचे जहां पर सैकड़ो की संख्या में जनसमूह एकत्रित था जो कि शराब के नशे में भी थे। इसी बीच एसडीओपी ओड़गी सुश्री मंजुलता बाज भी मौके पर पहुंची।एकत्रित जन समूह को काफी मशक्कत करने के बाद अपने अपने घर भेजा गया।

घराती व बराती दोनो एक ही गांव के

मौके पर प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़का व लड़की पक्ष दोनों ही ग्राम खड़ौली के ही थे जिसमें कई अलग- अलग स्थानों के दूर के रिस्तेदार भी पहुँचे हुए थे।वर का नाम बालकुमार पिता धर्मजीत
ग्राम दमका खड़ोली व वधु का
मुन्नीबाई पिता दहिलाल पंडो
ग्राम खड़ोली है।

डायल 112 पर उठ रहा सवालिया निशान

वही इस मामले में डायल 112 पर सवालिया निशान उठ रहा है ।राज्य शासन द्वारा जनता की सुविधाओं के मद्देनजर जहां सभी आवश्यक सेवाओ को एक किया गया वहां पर विराजमान जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा अभी के वर्तमान स्थिति में जहां पर धारा 144 लागू है इस प्रकार का कथन किया जाना खुलेआम शासन की सेवाओं का धज्जियां उड़ाना है।जिससे आम जनता का विश्वास उठ जा रहा है।

शादी समारोह में सरपंच भी शामिल ,पँचायत कर्मचारियों की लापरवाही उजागर

इस मामले में गौर करने वाली बात यह है की जिला प्रशासन ,ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया है की गांव में मुनादी कराकर लोगों को जागरूक कराने कह रही है जिसके बावजूद जिला प्रशासन की आदेश को ठेंगा दिखाते हुए शादी समारोह में सम्मलित होना गैर जिम्मेदाराना कार्य शैली को पूर्ण रूप से स्पष्ट करता है जिसमे सरपंच, पँचायत सचिव ,रोजगार सहायक के विरुद्ध जिला प्रशासन को ठोस कार्रवाई कर उन्हें बर्खास्त करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *