रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने चुनाव पूर्ण जो वादे किये थे उसे पूरा कर रही है। ये बात आज कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज मीडिया से कही।
त्रिवेदी ने आज मीडिया से कहा की प्रदेश में जनता ने कांग्रेस को पांच साल के लिए जनादेश दिया है। कांग्रेस की सरकार ने जो वादे किये थे पूरा कर रही है। लेकिन प्रदेश भाजपा और भाजपा की बी- टीम पंचायत चुनावो में शराब का दुरूपयोग कर रही है।
त्रिवेदी ने कहा हमने अपने घोषणापत्र में शराब बंदी का वादा किया रहा । आपको बता दे कि हमारी सरकार शराब बंदी के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
इस नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और भजपा की बी टीम शराब का जोरदार तस्करी किया हैं। शराब तस्करी को प्रोत्साहन देना भाजपा और भाजपा की बी टीम का काम है । हमारे घोषणा पत्र को बार बार याद दिलाने वाले आप जान लो कि हमारी तो अभी तो सरकार है और हम इस ओर ध्यान भी दे रहे है लेकिन भाजपा और जनता कांग्रेस के लोग तो तस्करी पर उतर गए है । भूपेश सरकार ने अपने सभी वादे को पूरा की हैं, अब शराब बंदी पर भी ध्यान दे रही है ।