रूस का एक सैनिक विमान-अंतोनोफ-124 चिकित्सा आपूर्ति के साथ आज न्यूयॉर्क शहर पहुंचा, जो अमरीका में कोरोना वायरस महामारी का केंद्र बना हुआ है। इससे पहले, रूस के रक्षामंत्रालय ने घोषणा की थी कि चिकित्सा मास्क और अन्य मेडिकल उपकरणों के साथ कल रात अमरीका के लिए रवाना हुआ। अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादामिर पुतिन से चिकित्सा सहायता की मांग की थी।
जॉन हॉप्किन्स के आंकड़ों के अनुसार अमरीका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख को पार कर गई है जो दुनिया में किसी भी देश से अधिक है। वहां चार हजार 500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मृत्यु हो चुकी है। रूस में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि देश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार रूस में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दो हजार तीन सौ 37 हो गई है। वहां 17 लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं।