विधायक विकास उपाध्याय के माध्यम से अध्यक्ष तेली समाज, एल.के.जैन एंड कम्पनी ने 78250/-रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में किया दान

विधायक विकास उपाध्याय के माध्यम से अध्यक्ष तेली समाज, एल.के.जैन एंड कम्पनी , कामता प्रसाद साहु एवं श्री राजेश कुमार वर्मा के द्वारा 78250/-रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग प्रदान किये-

रायपुर, 04 अप्रेल – अध्यक्ष तेली समाज, एल.के.जैन.एंड कम्पनी, कामता प्रसाद साहु एवं श्री राजेश कुमार वर्मा रायपुर के द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं बचाव कार्य में अपना अमूल्य सहयोग देते हुए आज रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 78250/- रूपये ( अठ्त्तर हजार दो सौ पचास रूपये मात्र ) की सहयोग राशि प्रदान की, जो कि निम्नांकित हैं –
अध्यक्ष तेली समाज रायपुर 51,000/-
एल.के.जैन एंड कम्पनी 21,000/-
राजेश कुमार वर्मा 5150/-
कामता प्रसाद साहू 1100/-

 रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय से मुलाकात कर चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से सौंपा। विधायक श्री उपाध्याय ने अध्यक्ष तेली समाज, एल.के.जैन.एंड कम्पनी, कामता प्रसाद साहु एवं श्री राजेश कुमार वर्मा छ.ग. का आभार जताते हुए कहा कि मानव जीवन पर आए इस संकट की घड़ी इनके द्वारा किया जा रहा सहयोग/कार्य प्रशंसनीय है।                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *