राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व गायत्री परिवार अर्जुनी के कार्यकर्ताओं द्वारा खाद्यान्न सामाग्री ,जरुरतमंदों में किया जा रहा वितरण।

रूपेश वर्मा

अर्जुनी – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जंहा कई देशों में सैकड़ों हजारो लोग इसके चपेट में आकर अपने जान गंवा बैठे है । जो विश्वव्यापी महामारी के रूप में हम सब के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है जिसका संक्रमण भारत मे भी फैला हुआ है । अतः ईसके संक्रमण के बचाव के लिए सब अपने अपने स्तर पर लगे हुए है, व योगदान भी कर रहे है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन के आह्वान पर समुचा भारत समर्थन में इसका पालन कर रहे हैं जिसके मद्देनजर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व गायत्री परिवार अर्जुनी के स्वयंसेवको व सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए गरीब व जरूरतमंद परिवारो के लिए खाद्यान्न सामग्री का व्यवस्था किया जा रहा है। इन खाद्यान्न सामग्रियों की व्यवस्था स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ अर्जुनी में दानदाताओं के मदद से एकत्रित कर जिसमे चावल ,दाल,आलू जैसे सामाग्री जुटा कर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचा कर मदद किया जा रहा है ।ताकि कोई भी अभवग्रस्त परिवार भूखा न रहे। इस अभियान में हाकिम चंद वर्मा ,डमरूधर वर्मा अश्वनी शर्मा, दीपक वर्मा,नेतराम वर्मा,संतोष निषाद,सचिन सेन ,हेमंत सेन,अमन यदु,धर्मेद्र कटारे,फुलसिंग साहू सहित गायत्री शक्ति पीठ के पुजारी हुमन वर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *