कांग्रेस के 85वें अधिवेशन की तैयारी को लेकर आवास समिति, महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

रायपुर/ 19 फरवरी 2023।  राष्ट्रीय कांग्रेस की 85वां अधिवेशन के लिये गठित एकोमोडेशन कमेटी (आवास समिति) की आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिवगण डॉ. चंदन यादव, विजय जांगिड मौजूद थे। समिति के चेयरमेन डॉ. शिवकुमार डहरिया, को. चेयरमेन रामगोपाल अग्रवाल, संयोजक अमरजीत चावला, समन्वयक कुलदीप जुनेजा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में आवास समिति के सदस्यगण एजाज ढेबर, धीरज बाकलीवाल, नीरज पाल, विजय देवांगन, निर्मल कोसरे, अरूण सिंघानिया, अनिता शर्मा, पंकज शर्मा, सुधा सरोज, हेमा देशमुख, कन्हैया अग्रवाल, राजेन्द्र साहू, महमूद अली, सुर्यमणी मिश्रा, राहुल इंदुरिया, हजरून बानो, शफीरा साहू, आकाश शर्मा, सुरेश मसीह, नीता लोधी, अनिमेष सिंह, आदिल आलम खैरानी, अर्पणा फ्रांसिस, सुधांशु मिश्रा, अमीन मेमन, उषा पटेल, अरूण सिंह सिसोदिया, महेन्द्र छाबड़ा, अलताफ अहमद, राजकुमार नारायणी, नंदलाल देवांगन, अब्दुल रब, मुकेश चंद्राकर, ज्ञानेश शर्मा, गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा, डोमेश्वरी वर्मा, देवनाथ साहू, जी श्रीनिवास, राकेश सिन्हा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *