अमृतधारा पर्यटन स्थल में पार्किंग, सफाई, देखरेख और काटेज के लिए डीपीआरसी को जिम्मेदारी


जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में लिया गया निर्णय, विभागीय योजनाओं की समीक्षा संपन्न

बैकुण्ठपुर दिनांक 21/3/23 – अमृतधारा पर्यटन केंद्र के पास वाहनों की पार्किंग, काटेज, साफ सफाई की व्यवस्था अब डीपीआरसी के प्रभारी देखेंगे। जिला पंचायत की सामान्य सभा ने इस पर आम सहमति देते हुए प्रस्ताव पारित किया।  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने इसे मानक के तौर पर आगामी तीन माह तक अवलोकन करने और उसके बाद निरंतर करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक गत दिवस मंथन कक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर विभाग प्रमुखों द्वारा जानकारी प्रदान की गई और कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय हुए। सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन व अन्य निर्वाचित सदस्य शामिल हुए। बैठक के आरंभ में पूर्व बैठक के विषयों पर विभाग प्रमुखों द्वारा की गई विभागीय कार्यवाही से अवगत कराया गया। जिला पंचायत सदस्य श्री रविषंकर सिंह ने वनांचल क्षेत्रों में बिजली बिल के सुधार की आवष्यकता का विषय उठाया इस पर जिला पंचायत सीइओ श्रीमती जैन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पूरे वनांचल क्षेत्र में निरंतर समस्या समाधान षिविर आयोजित करने के निर्देष दिए। जिला पंचायत सीइओ ने कहा कि इन षिविरों की तिथियां निष्चित कर सभी जनप्रतिनिधियों को एक पखवाड़े पूर्व सूचित करे और ग्राम पंचायतों के माध्यम से इसकी मुनादी और व्यापक प्रचार प्रसार अवष्य कराएं।
      विभिन्न स्थायी समितियों की बैठक नियमित तौर पर आयोजित नहीं किए जाने पर आपत्ति जताते हुए सदस्यों ने सदन में चर्चा की। जिला पंचायत सीइओ ने सभी स्थायी समितियों की नियमित बैठक आयोजित कराने के निर्देष देते हुए कहा कि आगामी सामान्य सभा की बैठक के पूर्व अनिवार्य रूप से सभी स्थायी समितियों की बैठक सभापतियों की उपस्थिति में आयोजित कराई जाए। जिला पंचायत सदस्य श्री रविषंकर सिंह ने सदन में संचार संकर्म समिति के सभापति के तौर पर श्रीमती वंदना राजवाड़े को नियुक्त किए जाने की मांग की। इस पर अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यांे ने एक मत से सहमति प्रकट की। जिला पंचायत सीइओ ने सभापति के चयन की समस्त आवष्यक कार्यवाही के लिए उप संचालक पंचायत को एक सप्ताह में कार्यवाही पूरी करने के निर्देष दिए। जिला पंचायत सीइओ ने सामान्य सभा की बैठक में सदस्यों के द्वारा रखे गए सभी विषयों पर तथा सदन के पटल पर दर्ज कराई गई समस्याओं के निराकरण की जानकारी एक पखवाड़े में देने के निर्देष दिए। उन्होने सभी विभाग प्रमुख को लिखित प्रतिवेदन के साथ संबंधित सदस्य को अवगत कराने के निर्देश दिए। सामान्य सभा की बैठक में अन्य सभी विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति का लिखित प्रतिवेदन सदन में रखा गया। सदस्यों के द्वारा अपने क्षेत्र की मांग व समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया। जिला पंचायत सीइओ ने सभी मांग समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग प्रमुखों को समय सीमा मे कार्य करने के निर्देष दिए। इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती फूलमती सिंह, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती चुन्नी पैकरा, श्रीमती सुनीता कुर्रे, श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, श्रीमती वंदना राजवाड़े, श्री दृगपाल सिंह, श्री रविषंकर सिंह तथा जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, खड़गवंा की जनपद अध्यक्ष श्रीमती सोनमती उर्रे, जनपद पंचायत भरतपुर की श्रीमती राजकुमारी बैगा, सोनहत जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह और सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *