कलेक्टर लंगेह ने नाबार्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का किया विमोचन


केसीसी हेतु प्राथमिकता के साथ निरंतर रूप से आयोजित हो शिविर, किसानों को मिले लाभ-कलेक्टर
डीएलआरसी एवं डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न

कोरिया 28 मार्च 2023/कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में नाबार्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन किया। इसके साथ जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) एवं जिला स्तरीय स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक भी आयोजित की गई । बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने कृषि विभाग के उप संचालक से जिले किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिकता के साथ शिविर आयोजित कर केसीसी हेतु छूटे किसानों को लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए।
डीएलआरसी  बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही, वार्षिक साख की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक साख  योजना की उपलब्धि की समीक्षा, विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे एनयूएलएम, एमएमव्हायएसव्हाय, पीएमईजीपी, अन्त्यव्यवसायी अंत्योदय, आदिवासी स्वरोजगार योजना की समीक्षा की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनधन योजना सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा । किसान क्रेडिट कार्ड के.सी.सी. योजनार्न्तगत पशुपालन, मत्स्यपालन एवं फसल बीमा योजना पर चर्चा की गईं। डीएलसीसी की बैठक के दौरान  विभिन्न बैंको के जमा अग्रिम एवं सी.डी. रेशियो पर चर्चा तथा वार्षिक साख योजना की उपलब्धि की समीक्षा की गई। इस दौरान ग्रामीण शाखा द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर की समीक्षा, डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने हेतु किये जाने वाले प्रयासों, सेन्ट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *