नई दिल्ली : कोरोना महामारी की मार झेल रहे देश में इस समय लॉक डाउन कर दिया गया है. सरकार ने ऐसा इस लिए किया है ताकि लोगो की आवाजाही सिमित कर के वायरस के फैलाव को रोका जा सके. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, जो तारीख 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है.
इस लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से उनके सुझाव मांगे थे जिस पर कई राज्य सरकारों और एक्सपर्ट्स ने भी ने लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है. जिसके बाद केंद्र सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार कर सकती है.