सांसद सोनी ने कोरोना रोकथाम सेंटर का निरीक्षण किया

सेवा व सुरक्षा में लगे जवानों को फल व मास्क प्रदत्त

भोजन पैकेट्स तैयार कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ सेवा कर हौसला-आफजाई की

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा संसद सदस्य सुनील सोनी ने बुधवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों का जायज़ा लिया। श्री सोनी ने इस दौरान सभी नागरिकों से कोरोना से बचाव के लिए संयम व अनुशासनपूर्वक अपने घरों में रहकर कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम में सहयोग करने की अपील की।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व सांसद श्री सोनी लगातार कोरोना रोकथाम के प्रयासों पर नज़र रखे हुए हैं और इस काम में लगे डॉक्टर्स, नर्सेस व पुलिस प्रशासन समेत सभी विभागों के सेवाभावी अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क व संवाद कर ज़रूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सांसद श्री सोनी ने स्मार्ट सिटी क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड स्थित मल्टीप्लेक्स पार्किंग पर पहुँचकर कोरोना रोकथाम सेंटर का निरीक्षण किया और सेवा-सुरक्षा के कार्यों में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा भोजन पैकेट्स तैयार कर रहे कार्यकर्ताओं चर्चा कर उनसे विस्तृत जानकारी ली।

इस दौरान श्री सोनी ने पुलिस के जवानों को फल और मास्क वितरित किये। श्री सोनी ने इस दौरान भोजन पैकेट्स बनाने वाले कार्यकर्ताओ के साथ सेवा भी प्रदान की और सभी के अच्छे कार्यों के लिए धन्यवाद देकर उन सबको सेवा कार्य के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *