रायपुर, 21 जनवरी 2020मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में उनके प्रतिकक्ष में प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 28 जनवरी को प्रस्तावित बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक प्रस्तावित है। इसमें छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिवों का शामिल होना प्रस्तावित है। श्री मण्डल ने इस बैठक की तैयारियों के लिए अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू को नोडल अधिकारी बनाया है। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग एवं वन श्री मनोज कुमार पिंगवा, सचिव सामान्य प्रशासन श्री डी.डी. सिंह, सचिव राजस्व सुश्री रीता शांडिल्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं दक्षिण मध्य पूर्व रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।