बिलासपुर | पड़ोसी के साथ वार्ड ब्वॉय किसी परिचित के घर गए थे। उसे जल्दी चलने के लिए कहा तो गुस्से में आ गया और लाठी से हमला कर दिया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह मेलापारा निवासी शिवशंकर डोंगरे पिता नत्थूराम डोंगरे (29) सीएमओ ऑफिस में वार्ड ब्वॉय है। गुरुवार की रात 11.30 बजे वह अपने पड़ोसी रमेश के साथ डीपी विप्र कॉलेज के पास गली में रमेश के परिचित के घर गए थे। वहां पर रमेश को जल्दी घर चलने के लिए कहा तो वह गाली गलौज करने लगा। मना किया तो हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट करने लगा। परिचित विनोद कुमार सूर्यवंशी ने बीच बचाव किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।