भारतीय अरबपति गौतम अडानी द्वारा विकसित किए जा रहे बंदरगाह टर्मिनल के लिए श्रीलंका की राजधानी में अमेरिका ने 553 मिलियन डालर निवेश किया है। नई दिल्ली और वाशिंगटन दक्षिण एशिया में चीन के प्रभाव को कम करना चाहते हैं और यही वजह है कि अमेरिका ने इस क्रम में इतना बड़ा निवेश करने का फैसला किया है। ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार कोलंबो में गहरे पानी वाले वेस्ट कंटेनर टर्मिनल के लिए इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन से वित्त पोशाक अमेरिकी सरकारी एजेंसी का एशिया में सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश है , यह वैश्विक स्तर पर इसका सबसे बड़ा निवेश है। डीएफसी ने एक बयान में कहा यह श्रीलंका को आर्थिक वृद्धि और दोनों देशों के प्रमुख भागीदार भारत सहित इसके क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देगा यह बता दें पिछले साल आर्थिक मंदी से पहले कोलंबो द्वारा चीनी बंदरगाह और राजमार्ग परियोजनाओं पर खर्च किए जाने के बाद अब अमेरिका की यह फंडिंग श्रीलंका पर बीजिंग के प्रभुत्व को काम करने के नए प्रयास के रूप में देखा जा रहा है एवं यह सराहनीय कदम है।