रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी की नगर निगम में कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक दर्ज की है। कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार महापौर के चुनाव में जीत हासिल की है। इस बार पार्षदों के जरिए हुए महापौर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी एजाज ढेबर ने शानदार जीत हासिल की।
एजाज ढेबर को सभी 7 निर्दलीय पार्षद के समर्थन सहित 41 मत हासिल हुए। जबकि भाजपा के मृत्युंजय दुबे को 29 मत मिले।