जिला पंचायत सीइओ व संकल्प यात्रा के जिला नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से किया आवाहन
बैकुण्ठपुर दिनांक 28/12/23 – कोरिया जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने निर्धारित रूट के अनुसार पहुंच रही है। इसके लिए बाकायदा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यात्रा के पड़ाव पर षिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस संकल्प यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि विकसित भारत के संकल्प को लेकर यह अभियान यात्रा के तौर पर प्रारंभ किया गया है जिसका प्रमुख उद्देष्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस यात्रा के माध्यम से प्रत्येक केंद्रीय योजना के पात्र हितग्राही का पंजीयन कर पूरे क्षेत्र को संतृप्त करने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है। योजनाओं का लाभ पाने लायक प्रत्येक व्यक्ति तक योजना पहुंचे इसी महती उद्देश्य के साथ यह विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव गांव तक जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत षिविर में सभी पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीकरण का लाभ दिया जा रहा है साथ ही उनके पात्रता के अनुसार प्रधानमंत्री जनमन योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण आजीविका मिशन, वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना जैसी सभी योजनाओ के पंजीयन की सुविधा उपलब्ध होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा योजना, आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सुपोषण योजना, पीएम किसान निधि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी सीधे पंजीयन कर पात्रों को लाभ प्रदान किया जा रहा है।
कोरिया जिले वासियों से इस यात्रा में जुड़कर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आवाहन करते हुए उन्होने आगामी दिनों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगामी रूट की जानकारी साझा की है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन 29 दिसम्बर को सबेरे साढ़े दस बजे बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मझगंवा और दूसरे पाली में दोपहर दो बजे ग्राम पंचायत नरकेली में उपलब्ध रहेगा जहां ग्राम पंचायत भवन परिसर में विभागीय अधिकारी आम जनों की सुविधा व योजनाओं के पंजीयन के लिए उपस्थित रहेंगे। वहीं 29 दिसम्बर को ही जनपद पंचायत सोनहत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगोड़ी और दूसरे पाली में ग्राम पंचायत पुसला में यह यात्रा आयोजित की जा रही है। सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत 30 दिसम्बर को ग्राम पंचायत कछार में प्रथम पाली में तथा ग्राम पंचायत मधला में दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। उन्होने सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से उक्त यात्रा में षामिल होकर योजनाओं से आम जनों को जोड़ने का अनुरोध किया है।