बीएमएस के द्वारिका प्रसाद मिश्र बने सोहागपुर क्षेत्र के ठेका श्रमिक प्रभारी

धनपुरी-भारतीय मजदूर संघ कोल उद्योग प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी एवं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ नागपुर ठेका मजदूर प्रभारी दिलीप सातपुते के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गत दिवस सोहागपुर क्षेत्र के महामंत्री ओमकार द्विवेदी के द्वारा सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी गई की श्रमिक संगठन भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य द्वारिका प्रसाद मिश्र को सोहागपुर क्षेत्र का ठेका श्रमिक प्रभारी नियुक्त किया गया है ज्ञात हो कि द्वारिका प्रसाद मिश्रा श्रमिक संगठन भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ सोहागपुर क्षेत्र के अध्यक्ष एवं महामंत्री पद की जिम्मेदारी बीते वर्षों में निष्ठा पूर्वक निभा चुके हैं उनके कार्यकाल के दौरान सोहागपुर क्षेत्र में भारतीय मजदूर संघ की सदस्यता काफी मजबूत हुई थी लगातार मजदूरों के हकों की कई लड़ाइयां द्वारिका प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में बीएमएस ने लड़ी थी संगठन के द्वारा अब संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य द्वारिका प्रसाद मिश्रा को नई जिम्मेदारी देते हुए सोहागपुर क्षेत्र का ठेका श्रमिक प्रभारी बनाया गया है संगठन के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद द्वारिका प्रसाद मिश्र ने कहा कि भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं संगठन के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाने की कोशिश करूंगा सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत जितने भी श्रमिक भाई ठेका पद्धति के अंदर कोयला उत्पादन करने में अपना योगदान दे रहे हैं उन्हें उनके हक का एक-एक पैसा दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है जहां कहीं भी कोई भी ठेका श्रमिकों का शोषण करने की कोशिश करेगा उनके हक को मारने की कोशिश करेगा भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले हम अपने मजदूर भाइयों के हक की लड़ाई जी जान से लड़ेंगे द्वारिका प्रसाद मिश्रा के सोहागपुर क्षेत्र के ठेका श्रमिक प्रभारी बनने पर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के मंत्री महेंद्र पाल सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रसून सिंह महामंत्री ओंकार प्रसाद द्विवेदी उप महामंत्री अखिलेश्वर मिश्रा संगठन मंत्री के के द्विवेदी उपाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी राजेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडे अंकित मिश्रा सुमेंद्र कुमार हाटी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह पर्यावरण के संयोजक श्रवण कुमार भट्ट लक्ष्मीकांत शर्मा दिनेश कुमार प्यासी संदीप कुमार पांडे सुभाष पांडे संतोष सिंह परिहार जुगल किशोर हरिराम कोरी रविंद्र द्विवेदी जय कचेर मतलूब खान सहित बड़ी संख्या में बीएमएस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *