रायपुर. 16 जनवरी 2024. उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव 17 जनवरी को विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। नगरीय प्रशासन एवं विकास विकास के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही राज्य के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे। समीक्षा बैठक नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में सवेरे नौ बजे से आयोजित की गई है।