नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने खाद्य और दवाओं का वितरण किया

नई दिल्ली : रसायन और उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग के अधीन एक अग्रणी उर्वरक कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) कोविड-19 महामारी से निबटने के प्रयासों में सरकार की मदद करने के लिए खाद्य पदार्थों,दवाओं और मास्क जैसी आवश्यक वस्तुओं का बड़े पैमान पर वितरण कर रही है।

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने एनएफएल की इस पहल की सराहना की है।देश भर में एनएफएल की इकाइयाँ राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए इन गतिविधियों में अलग-अलग तरीकों से लगी हुई हैं।

एनएफएल की बठिंडा इकाई ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन, बठिंडा को 3,000 मास्क मुहैया कराए हैं। एनएफएल, बठिंडा के मुख्य महाप्रबंधक श्री ए. के. जैन ने अन्य अधिकारियों के साथ बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नानक सिंह की मौजूदगी में बठिंडा के उपायुक्त श्री बी. श्रीनिवासन को ये मास्क सौंपे।

एनएफएल की पानीपत इकाई ने जिला राहत कोष में एक लाख रुपये का योगदान दिया है। यह कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अपने एक दिन के वेतन के रूप में दिए गए 88लाख रूपए के अतिरिक्त है जो पहले ही दिए जा चुके हैं।

एनएफएल की नंगल इकाई के महिला क्लब ने नंगल में और उसके आसपास #लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंद लोगों को 50,000रुपये की किराने की चीजें भेजी हैं।क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मरकन ने क्लब के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर पंजाब में कर्फ्यू के दौरान लोगों के बीच ये सामग्रियां बांटे जाने के लिए स्थानीय प्रशासन से मदद मांगी है।

एनएफएल के कर्नाटक स्थित कार्यालय ने बेंगलूरु में लोक सेवा अधिकारियों के लिए एन95 मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए।

एनएफएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री मनोज मिश्रा ने दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे एनएफएल के अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों और सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए कहा है कि यह मानवता की एक बड़ी सेवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *