Bilaspur -जशपुर जिला मुख्यालय से लगे हुए ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम में वासन्तिक नवरात्र के पुनित अवसर पर बितते हर साल की तरह इस बार भी 14 मार्च 2024 दिन रविवार नवरात्र की सप्तमी तिथि को मां कालरात्रि का पुजन ब्रम्हनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम में विधिवत मनाया जाएगा !
इस अवसर पर विशेष रूप से सुसज्जित डोले में माता भगवती को स्थापित कर पारंपरिक बाजे गाजों के साथ ही कीर्तन भजन एवं जयकारों के साथ शाम 6:45 आश्रम से मां का डोला निकाला जाएगा !
माता का डोला भगवती मंदिर से निकलकर आश्रम की परिक्रमा करते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगा जहां विशेष पुजन अर्चन के पश्चात मां भगवती की आरती की जाएगी !
आज सप्तमी कालरात्रि के अवसर पर इस डोला तथा पुजन का विशेष महत्व माना जाता है, जिस कारण इसमें वृहद संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है !
आज पुनः मां का डोला आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होने की संभावना है जो आयोजन में शामिल होकर सप्तमी के पुजन के महात्म का फल प्राप्त करेंगे !
विशेष – आज मां भगवती का विशेष श्रृंगार किया जाएगा !