राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जशपुर जिला संयोजक बनाए गए सन्ना निवासी गुलाम अंसारी.. पढ़ें पुरी खबर

सम्पूर्ण भारतवर्ष में सबसे बड़े संगठन आर एस एस से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक श्री इंद्रेश कुमार (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य) की अनुमति से युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक जनाब खुर्शीद रजा साहब, प्रांत संयोजक मो. अफजल खान के सहमती से सरगुजा संभाग संयोजक मो. इरशाद अंसारी की अनुशंसा पर जिला संयोजक की नियुक्ति की गई जिसमें जशपुर जिले से पाठक्षेत्र के युवा समाजसेवी एवं सन्ना मुस्लिम समाज के सदर (अध्यक्ष) मो. साबीर अंसारी के छोटे भाई मो. गुलाम अंसारी को जशपुर जिला संयोजक के पद से नवाजकर उनके मजबूत कांधों पर जशपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है । जशपुर जिले का पदभार ग्रहण करते हुए गुलाम अंसारी ने मिडिया वर्करों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश व केंद्र में चल रही डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में मुसलमानों को अधिकार व सम्मान मिल रहा है, साथ ही भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश में निवासरत सभी धर्म समुदाय के लोगों को बराबर मिल रहा है किसी भी प्रकार की उपेक्षा या पक्षपात की शिकायत नहीं है चर्चा के दौरान गुलाम अंसारी ने आगे बताया कि उनके द्वारा जिले भर में मुस्लिम युवाओं को संगठित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है बहुत जल्द संगठन के उच्चाधिकारियों के समक्ष सबके नाम और कार्यों की प्रस्तुति देकर संगठन के आलाकमान पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर जिले भर में युद्धस्तर पर संगठन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *