स वर्ष इंग्लिश मीडियम स्कूल स्वामी आत्मानंद में कक्षा दसवीं और बारहवीं का परिणाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों शत प्रतिशत रहा है। अंग्रेजी माध्यम में कक्षा दसवीं में परीक्षा में सम्मिलित 39 विद्यार्थियों में 29 बच्चों ने 80% से ऊपर में प्राप्त किए हैं जिनमें 10 छात्र छात्राएं 90% से ऊपर अंक लाकर संस्था एवं बगीचा का नाम रोशन किए है। कक्षा 12वीं में सम्मिलित 26 बच्चों में सभी प्रथम श्रेणी के साथ पांच बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 10वीं एवम् 12वीं में सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में रहे हैं।हिंदी माध्यम में भी कक्षा दसवीं में परीक्षा में सम्मिलित 38 विद्यार्थियों में 33 प्रथम श्रेणी व 5 द्वितीय श्रेणी में रहे हैं दिन में दो छात्र80% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं में सम्मिलित 100 विद्यार्थियों में 68 प्रथम श्रेणी व 32 द्वितीय श्रेणी में अंक हासिल किए हैं। विकास खंड शिक्षा अधिकारी बगीचा श्री मनीराम यादव,प्राचार्य सुदर्शन सिंह पटेल एवं समस्त स्टाफ ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए सभी बच्चों उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ ढेर सारी बधाइयां दी हैं।