✍️ जशपुर जिले के धर्मनगरी बगीचा में आज प्रातः काल 09 बजे सम्पूर्ण विधि विधान से पूजन अर्चन पश्चात “श्रीमद् शिवमहापुराण कथा” आयोजन का भव्य शुभारंभ किया गया ! कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री कलश यात्रा का समावेश हुआ जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक डॉ आचार्य श्री अमर बाजपेयी जी के मार्गदर्शन में सहस्त्रों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए !श्री कलश यात्रा में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय सचिव श्री विजय प्रसाद गुप्ता जी ने अपना बहुमूल्य समय दिया, कलश यात्रा वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि और हर हर महादेव के जयकारों के साथ कथास्थल से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई बगीचा की जीवनदायिनी “डोंढ़की नदी” के तट पर पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजन अर्चन पश्चात कलश में जल धारण कर यात्रा वापस कथास्थल पहुंची !श्री शिवमहापुराण कथा शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य रूप से संत श्री गहिरा गुरु संस्कृत विद्यालय सामरबार के वरिष्ठ विद्वान श्री जगदीश पाठक जी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया जिससे नव आगंतुकों, शिवभक्तों को किसी भी प्रकार कि असुविधा या परेशानियां नहीं हुई !श्रीमद् शिवमहापुराण कथा के प्रथम दिन का आयोजन आज श्रद्धालुओं एवं शिवभक्तों तथा आंगतुक कथावाचक डॉ आचार्य श्री अमर बाजपेयी जी के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद पुरी तरह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है !श्रद्धालुओं एवं भक्तों की सुविधा के लिए कार्यक्रम के आगे की रुपरेखा निम्नानुसार हैं👇दिनांक 20/05/2024 श्री शिवमहापुराण कथा महात्म्य, दिनांक 21/05/2024 आदि शिवलिंग प्राकट्य, दिनांक 22/05/2024 देवर्षि नारद मोह, धनपति कुबेर का पुर्व चरित्र, दिनांक 23/05/2024 संध्या देवी की कथा, सती चरित्र, दिनांक 24/05/2024 पार्वती जन्म महोत्सव, शिव पार्वती विवाहोत्सव, दिनांक 25/05/2024 कार्तिकेय व श्री गणेश का जन्म महोत्सव, दिनांक 26/05/2024 त्रिपुरासुर वध, जालन्ध वध, उमा संहिता, वायवीय संहिता, कथा विश्राम, दिनांक 27/05/2024 हवन (पुर्णाहुति) व महाप्रसाद वितरण (विशाल भण्डारा) !