ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाने का है मुख्य मार्ग
वाहन मालिकों के द्वारा नियम विरुद्ध किया जा रहा परिवहन।
अनूपपुर।नगर परिषद बरगवा अमलाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 04 में जिला अनूपपुर के एसोसिएट आमर्स रेत भंडारण कंपनी के द्वारा किए जा रहे रेत के संग्रहण के विषय में जिला कलेक्टर अनूपपुर को अवैध भंडारण बताते हुए खनिज विभाग यातायात एवं परिवहन नियमों की विषय में की जा रही लापरवाही पूर्ण रवैया को लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनीष तिवारी ने ज्ञापन देते हुए कहा है कि अभी कुछ दिनों पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बरगवा से चचाई तक 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य किया गया है जिस पर रेत ठेकेदार के द्वारा और रेत के आवागमन में परिवहन कर रहे वाहनों के द्वारा सड़क की दुर्दशा बिगड़ रहे हैं नियम का पालन न करने के कारण भारी वाहनों में ओवरलोड रेट को त्रिपाल से ना डकने के कारण तीव्र गति से चलने की वजह से सड़क पर चलने वाले राहगीरों वाहन चालकों की आंखों में धूल के कारण पडने के कारण दुर्घटना की आशंका जताई है कहां है कि यह मार्ग ख्याति प्राप्त हनुमान मंदिर की ओर जाता है जिससे दूर दराज के श्रद्धालु एवं भक्तजनों का दर्शनार्थ आना जाना बना रहता है कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन देते समय उन्होंने इस बात को स्पष्ट रूप से अपने ज्ञापन पत्र पर लिखा है कि जिस भूमि पर रेत का भंडारण संग्रहण किया जा रहा है वह भूमि एसईसीएल के द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि है उसके आवाज में कादरी प्रबंधन के द्वारा उसे भूमि के कई भूमि स्वामी अलग-अलग हैं उसका मुआवजा और नौकरी भी प्रदान किया जा चुका है फिर भी अवैध रूप से रेत का संग्रहण किया जा रहा है यही नहीं इनके द्वारा यह भी कहा गया है ज्ञापन में की नगर परिषद के द्वारा रेत संग्रहण करने के लिए एन ओ सी प्रदान नहीं किया गया है और ना ही भूमि स्वामी के द्वारा रेत संग्रहण को लेकर किसी प्रकार का एग्रीमेंट किया गया है जो की न्यायोचित नहीं है और जांच का विषय है इस प्रकार अवैध भंडारण के संबंध में कार्यवाही करने की मांग की है।