आईटीआईटी प्रमाण पत्र के साथ अजा/जजा छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र भी दे सरकार – सावित्री

आईटीआईटी प्रमाण पत्र से भी ज्यादा जरूरी है अजा/जजा छात्र छात्राओं के लिए जाति प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष सावित्री जगत ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

रायपुर, जाति प्रमाण पत्र बनाओ संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जगत ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को उत्तीर्ण होने के पश्चात रोजगार मिलने में आसानी हो इसलिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रमाण पत्र के साथ आईटीआईटी प्रमाण पत्र देने के निर्णय के सन्दर्भ में कहा आज प्रदेश में वंचित समाज के लाखों छात्र छात्राओं को आईटीआईटी प्रमाण पत्र से भी ज्यादा जरूरी जाति प्रमाण पत्र है जो उन्हें नहीं मिल रहा है। इसलिए समाज के बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए सरकार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रमाण पत्र, आईटीआईटी प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रदान करें जिससे इन छात्र-छात्राओं को उनका संवैधानिक अधिकार मिले और इनका भविष्य अंधकार में जाने से बच जाए। इस दिशा में श्रीमती सावित्री जगत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को एक पत्र भी लिखा है।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में रोजगारोन्मुखी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईटीआई तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में समन्वय कर कक्षा 11वीं एवं 12 वीं में व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था करने जिससे कि छात्र छात्राओं को कक्षा 12 वीं के छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के प्रमाण पत्र के साथ आईटीआई का प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो सके, जिससे 12 वीं उत्तीर्ण करने के उपरांत उन्हें रोजगार मिलने में आसानी हो।

श्रीमती सावित्री जगत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को दूर करने की दिशा में सरकार का यह निर्णय कितना कारगार होगा यह तो भविष्य में पता चलेगा परन्तु वर्तमान में अनुसूचित जाति/जनजाति के ऐसे लाखों छात्र छात्राएं और युवा शिक्षित बेरोजगार है जिन्हें जाति प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया की चलते जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है । जिससे उनके संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है और उचित समय में जाति प्रमाणपत्र न मिलना भी प्रदेश में तेजी से बेरोजगारी बढ़ने का एक बड़ा कारण है। इसलिए सरकार अनुसूचित जाति / जनजाति छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रमाण पत्र, आईटीआईटी प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाणपत्र भी प्रदान करें लाखों छात्र छात्राओं के भविष्य बर्बाद होने से बचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *