बिलासपुर द्वारा। भाजपा के दिवंगत नेता श्री दिलीप सिंह जी के सुपुत्र श्री प्रबल प्रताप सिंह सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। बिलासपुर से रायपुर जाने के दौरान उनकी कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, यह हादसा मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया गया है की कार के सामने मवेशी के अचानक आ जाने पर ब्रेक लगाया गया, तभी पीछे से तेज रफ्तार आती हुई ट्रक ने टक्कर मार दी है। हादसे के दौरान कार में गनमेन न ड्राइवर और प्रबल प्रताप मौजूद थे। हादसे के बाद प्रबल प्रताप को रायपुर बालाजी अस्पताल ले जाया गया है । आरोपी ड्राइवर राम गणेश यादव(34) को पुलिस ने हीरासत में ले लिया है, वह मध्य प्रदेश के सतना जिले के पस्मानिया पठार का रहने वाला है,साथ ही पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ की राजनीति के दिग्गज नेता श्री दिलीप सिंह जुदेव जी के पुत्र हैं। प्रबल प्रताप सिंह अपने पिता की ही तरह आदिवासी इलाकों में ऑपरेशन घर वापसी चला रहे हैं। दिलीप सिंह जुदेव जी की मृत्यु के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को प्रबल प्रताप सिंह ही संभाल रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साए ने X में लिखा – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव जी के सड़क दुर्घटना में आंशिक रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है, राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मैं ईश्वर से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।