गौ सेवक अनुराग दुबे , शाहिद अशरफी , महेंद्र प्रताप और संदीप चिकनजूरी को मिली जिम्मेदारी
बैकुंठपुर कोरिया – कोरिया जिले में स्वास्थ विभाग से संबंधित जन सुविधाओं की बेहतरी और आम जनों को त्वरित स्वास्थ लाभ के लिए बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है । जैसा की पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े का समूचा राजनीतिक जीवन जिले ही नहीं बल्कि मंत्री रहते पूरे प्रदेश के लोगों के बेहतर इलाज के लिए समर्पित रहा है और इन्होंने राज्य भर के लोगों को हर संभव बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराया है । इसी वजह से लोगों के बीच इलाज वाले बाबा की छवि भी बनी रही है । देखा जाए तो विधायक भईया लाल राजवाड़े अपनी इन्हीं जन सेवाओं और सरल व्यवहार के लिए पूरे प्रदेश में आज भी चर्चित हैं । इसी तर्ज पर जिले वासियों को सरलता पूर्वक बेहतर ढंग से स्वास्थ सुविधा अनवरत मिलती रहे जिसे लेकर विधायक भईया लाल ने समाजसेवी वर्ग के लोगों की नियुक्ति की है । जिसमें बैकुंठपुर के गौ सेवक अनुराग दुबे जिनकी मानव सेवा और गौ सेवा की ख्याति किसी वर्ग से छुपी नहीं है । आज जहां एक ओर निजी स्वार्थ ही लोगों के जीवन का उद्देश्य बन चुका है और हमारे बीच जनभावना और समाजसेवा का अभाव देखा जा रहा है ऐसे में अनुराग दुबे अनवरत असहाय लोगों और अन्य प्राणियों के लिए वरदान रहे हैं अनुराग दुबे गौ सेवक तो हैं ही साथ ही वो कई लावारिश शवों का अंतिम संस्कार भी करते आए हैं पशु पक्षियों की सेवा भी इनका मुख्य कार्य रहा है । ऐसे में अब विधायक राजवाड़े द्वारा इन्हें स्वास्थ विभाग से जुड़ी आम लोगों के सेवाओं के लिए जिम्मेदारी दी है ताकि इन्हीं निस्वार्थ भाव से विधायक जी के उद्देश्यों को साकार रूप मिल सके और इनके मंशानुरूप अपेक्षितों को स्वास्थ लाभ मिलता रहे । इसी तरह शाहिद अशरफी की बात की जाए तो इनकी समाजसेवा भावना भी एक अलग पहचान के लिए बैकुंठपुर में जानी जाती है । बैकुंठपुर के जूनापारा निवासी शाहिद अशरफी बहुत ही सहज और सरल प्रवृत्ति के साथ जमीन से जुड़े लोगों की क्षेणी में आते हैं इन्होंने हमेशा लोगों का सहयोग किया है जरूरत मंद और असहाय लोगों को आसानी से स्वास्थ सेवाएं मिल सके इन्होंने इस क्षेत्र में सराहनीय भूमिका दर्ज की है । शाहिद अशरफी जिला चिकित्सालय में आम लोगों के स्वास्थ सेवाओं की देखरेख के लिए अपना काफी समय देते हैं । पीड़ित और दुखियों के लिए घंटों पैदल आवाजाही कर उनके साथ खड़े रहते हैं ताकि पीड़ितों को आसानी से बिना परेशानी स्वास्थ सुविधा मिलती रहे । शाहिद अशरफी असहाय पीड़ित दुखियों के रक्तदाता भी रहे हैं । अशरफी भारतीय जनता पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता हैं जिन्होंने हमेशा भारतीय जनता पार्टी की समाज के प्रति मूल उद्देश्यों और राष्ट्रहित संदेशों को लोगों तक प्रमुखता से पहुंचाने का कार्य किया है । जिन्हें भी विधायक राजवाड़े ने स्वास्थ विभाग और जिला चिकित्सालय में आमजन की सेवा का अवसर प्रदान किया है । साथ ही विधायक राजवाड़े ने सीधे तौर पर आम ग्रामीणों से जुड़े ग्राम सरडी के उपसरपंच संदीप चिकनजूरी और पी जी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व सहसचिव महेंद्र प्रताप सिंह को भी इन्हीं सेवाओं के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है । समाचार पत्र के माध्यम से जिले वासियों तक अवगत कराते हुए इन सभी के मोबाईल संपर्क दिए जा रहे हैं ताकि जरूरत मंद इनसे संपर्क कर स्वास्थ सेवाओं में आ रही दिक्कतों से निजात पा सकें और बेहतर स्वास्थ सुविधा का लाभ ले सकें । अनुराग दुबे 087707 18237 शाहिद अशरफी 095751 84914 संदीप चिकनजूरी 7354442074 महेंद्र प्रताप 8223859349