स्वास्थ मंत्री ने किया विश्व एड्स दिवस पखवाड़े का राज्यस्तरीय शुभारंभ।
हरी झंडी दिखाकर विश्व एड्स दिवस जन जागरूकता रैली को किया रवाना।
मनेंद्रगढ़/MCB
कलेक्टर डी वेंकट राहुल के निर्देशानुसार एवं मुख्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र सोनी के मार्गदर्शन में आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली मनेद्रगढ़ में अयोजित की गई। उक्त रैली के साथ साथ 1 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक एड्स जागरूकता पखवाड़ा का भी शुभारंभ किया गया।
उल्लेखनीय रहे कि एड्स से संबंधित होने वाले शारिरिक एवं आर्थिक क्षति व एड्स संक्रमण के कारणों के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार किया जायेगा। एड्स जन जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को एड्स से होने वाली गम्भीर बीमारी से बचाव हेतु जागरुक किया जाना है। कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि एड्स को लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी है। जिस तरह से बच्चियों ने नाटक का मंचन कर एड्स के प्रभाव और होने वाले नुकसान को बिना किसी हिचक के प्रदर्शित किया वह कबीले तारीफ है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एक कहानी सुनाते हुए क्षेत्र के युवाओं को भी एड्स के प्रति जागरूक होने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा सोशल मीडिया में एड्स जागरूकता में अपनी बढ़ चढ़ कर ना सिर्फ हिस्सेदारी निभाए बल्कि जागरूक बने और खुद पर भी लागू करे। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एड्स के इलाज के लिए मनेंद्रगढ़ में ART सेंटर खोलने की घोषणा की जिसमे इलाज के लिए मुफ्त में आने जाने की सुविधा, दवाइयां सरकार उपलब्ध कराती है और कलेक्टर MCB को निर्देशित किया कि जिले के सभी हायर सेकेंड्री स्कूलों में निबंध की प्रतियोगिता आयोजित कराई जाय और जो निबंध प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे नंबर में आए उसे कलेक्टर MCB द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए। इस दौरान कलेक्टर MCB ने भी एड्स से संबंधित प्रदेश और जिले के आंकड़ों की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के समक्ष मंच से प्रस्तुत की। उक्त कार्यक्रम में
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारी एवं कर्मचारी सहित मनेंद्रगढ़ नर्सिंग के छात्र छात्राएं, स्टाप और MCB जिले के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित जिले के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।