रायपुर 27 दिसंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पद्म विभूषण स्वर्गीय रतन टाटा की 28 दिसंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने श्री रतन टाटा के देश के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि रतन टाटा जी का देश की औद्योगिक प्रगति और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि रतन टाटा जी द्वारा देश और समाज में बेहतर बदलाव लाने के लिए किए गए कार्य हम सबके लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।