यदि भाजपा का महापौर बैठ जाएगा तो इनके घोटालों का कच्चा चिट्ठा खोल ना दे इसलिए लड़ना चाहते है
पैसा देकर वापस फिर पार्टी में आए है कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी
MCB/चिरमिरी
भारतीय जनता पार्टी का धुंआधार चुनाव प्रचार जारी है और लोगों का भारी जनसमर्थन प्रत्याशी राम नरेश राय को मिल रहा है। विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के चुनावी समर में कूदने से चिरमिरी का नगरीय निकाय चुनाव जैसे जैसे अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है वैसे वैसे भाजपा मजबूत स्थिति में पहुंचती जा रही है। कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे डॉ विनय जायसवाल चौतरफा घिर गए है जहां एक तरफ संगठन के विरोध का सामना करना पड़ रहा है वही 05 साल के विधायक कार्यकाल की पोल भी अब एक एक कर जनता के सामने खुलने लगी है। इसी कड़ी में भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामनरेश राय के समर्थन में वोट की अपील करते स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस कार्यकाल का काला चिट्ठा आम जनता के सामने खोला और मीडिया के सामने कहा कि किस प्रकार से इन्होंने घोटाला करवाया है, किस प्रकार से इन्होंने कोयला चोरी करवाया, किस तरह से इन्होंने कबाड़ की चोरी करवाई, किस प्रकार से अमृत जल मिशन के पाइप लाइन में घोटाला किया, किस प्रकार से सिद्ध बाबा मंदिर में घाट कटिंग के नाम से पैसों का घपला किया, किस प्रकार से महापौर बगला में रिपेयरिंग के नाम पर इन्होंने घोटाला किया, किस प्रकार से सेनेटाइजर घोटाला किया, किस प्रकार से इन्होंने कोरोना काल में लोगों के राशन के साथ घोटाला किया। इनके कार्यकाल में घोटालों की फेयरिस्त है, ये सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ना चाहते है कि यदि भाजपा का महापौर बैठ जाएगा तो इनके घोटालों का कच्चा चिट्ठा खोल ना दे इसलिए चुनाव लड़ना चाहते है और केवल और केवल स्टंट करके किसी भी प्रकार से, जो पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था उसमें ये चल नहीं पा रहे थे, इनके पैर का पूरा जंघा छिल गया था चलते चलते, तो इन्होंने बता दिया कि इन्हें मारकर इनका पैर तुड़वा दिया और जनता से सिंपैथी लेकर चुनाव जीत गए, मुझे तो आशंका है कि किसी भी प्रकार का स्टंट कर सकते है इसलिए मीडिया में मै आपके सामने स्पष्ट रूप से इस बात के लिए चुनौती भी देता हूं कि यदि मैने कही कुछ कहा है तो स्पष्ट रूप से बताए और इस तरह से जनता के सामने केवल और केवल वाहवाही लेने का काम ना करे। श्री जायसवाल ने आगे खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि इनके आने से पहले जो विकास हुआ था और इनके जाने के बाद जो विकास होगा वो सारा विकास इन्हीं का है क्योंकि पहले जो विकास हुआ उसमें इन्हें मालूम था कि ये आने वाले है और अभी आने वाले समय में जितने भी विकास होंगे क्योंकि 25 सालों तक ये तो आने वाले नहीं है इसलिए सारा विकास यही कर के गए है। ये जिला अस्पताल बनवा नहीं पाए, हमारे आने के बाद पैसा स्वीकृत हुआ, टेंडर हुआ और अब काम चालू हुआ है। डीएमएफ के पैसे से अधूरा बिल्डिंग छोड़ दिए थे हम पैसा दिए, डाक्टरों की स्थापना हमने किया, सारा चीज हमने किया यह जनता के सामने है। सांच को आंच कैसा। ये तो छल, कपट और फरेब की राजनीति करते है और ऐसा करके जनता के सामने बना रहना चाहते है। अरे ये तो अपने ही प्रभारी को 7 लाख रुपए लेकर टिकट देने का आरोप लगाए है और दो माह के बाद माफी मांगकर फिर से पैसा देकर पार्टी में वापस आ गए, यहां वंशवाद परिवारवाद की जो राजनीति है, यहां सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता स्टीफ़ा दे चुके है, केवल पद की लोलुपता को छिपाने के लिए विधायक से नीचे आकर जहां नगर निगम के 40 वार्ड के 54000 हजार मात्र वोटर है वहां से चुनाव लड़ रहे है। झूठ और फरेब के सिलसिले में हमारे मंडल अध्यक्ष को भी इन्होंने फसाया था। इन्होंने हमारे मंडल अध्यक्ष का फर्जी वीडियो बनाकर चुनाव के समय कैरियर चौपट किया, मेरे को झूठ मूठ का आरोप लगाकर टिकट कटवाने के लिए आदिवासियों की जमीन हड़पने की बात कही। यदि मैं आदिवासियों की जमीन हड़पता तो क्या ग्रामीण क्षेत्र से मेरा वोट डबल होता, इसी प्रकार से इन्होंने मेरे चरित्र को हनन करने के लिए महिलाओं के भेष में सिंदूर, टिकली और लिपस्टिक लगवाया, जूता से मेरे फोटो को मरवाया सत्ता के गुरूर में, आज उनकी सत्ता नहीं है तो ऐसी बातें करते है और यह कहते हुए मंत्री श्याम भावुक हो गए और नम आंखों से अपनी बात पूरी की।