उड़नखटोला से चिरमिरी पहुंचे सीएम साय, भाजपा प्रत्याशी राम नरेश राय सहित 40 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से की वोट की अपील

सभा के मंच से 13 माह के कार्यों को आमजन के सामने रखे स्वास्थ्य मंत्री श्याम

युवा मोर्चा व चिरमिरी मंडल द्वारा महामाला से किया गया मुख्यमंत्री का स्वागत।

सीएम साय ने नगर पालिक निगम के जारी संकल्प पत्र का किया विमोचन।

चिरमिरी/ आज नगर पालिक निगम चिरमिरी के अमरकुंज क्रीड़ा स्थल डोमनहिल में छत्तीसगढ़ के मुखिया व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उड़नखटोला से चिरमिरी पहुंचे और विजय संकल्प रैली 2025 की सभा को संबोधित किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, एनआर आई चन्द्रकांत पटेल, एमसीबी जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल केशवानी, भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह, बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े, पूर्व महापौर डमरू बेहरा, महापौर प्रत्याशी रामनरेश राय, चिरमिरी मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, रघुनंदन यादव मंच पर आसीन रहे। संकल्प विजय रैली में मुख्यमंत्री का स्वागत महामाला से किया गया वही नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा जारी चुनावी संकल्प पत्र का विमोचन भी मुख्यमंत्री के हाथों संपन्न हुआ। दरअसल भाजपा महापौर प्रत्याशी रामनरेश राय सहित 40 वार्ड पार्षद भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आम जनता से वोट की अपील करने चिरमिरी पहुंचे सीएम साय हाथ हिलाकर उपस्थित जनों का अभिवादन किया और आम जनता से सुशासन के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने अपील की। इस दौरान संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है, आप लोगों के आशीर्वाद से मात्र 13 महीने हुए और 13 महीने के अल्पकाल में चिरमिरी नगर निगम के लिए और इस क्षेत्र के लिए जो भी सरकार के तरफ से काम हुए हैं, विधायक श्याम ने सब का वर्णन किया है। रेलवे के लिए 241 करोड़, घर में पानी पहुंचे उसके लिए 184 करोड़, यहां पर बिजली एसईसीएल की आती थी, अब हमारा बिजली विभाग आपको बिजली प्रदान करेगा, उसके भी कार्यवाही चल रही है। मैं उसको दोहराना नहीं चाहूंगा यह सारा विकास का काम 13 महीने में हुआ है, और मोदी की गारंटी में विश्वास करके 2023 के विधानसभा चुनाव में आप सब लोगों का आशीर्वाद मिला तो मोदी की गारंटी में जो भी वादा हमारी सरकार की थी 13 महीने में हम लोगों ने पूरा किया है ।5 साल छत्तीसगढ़ में 18 लाख गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए उनका हक छीना गया । हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच थी कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो सबसे पहले काम सरकार का, मुख्यमंत्री का रहेगा कि 18 लाख गरीबों को आवास स्वीकृत करने का होगा तो हम लोग 13 दिसंबर 2023 को शपथ लिए और अगले ही दिन 14 दिसंबर 2023 को 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दे दिए। अप्रैल महीना में नए वित्त वर्ष में फिर से 3 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने का आश्वासन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी देकर गए है। शहरी क्षेत्र में तीन लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हुई है । इस तरह से मोदी के गारंटी का पहला वादा पूरा किया, किसानों का वादा भी पूरा किया, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदें और ₹3100 एक कुंटल धान का कीमत दिए अरब पूरा किया और इस साल पिछले साल से भी ज्यादा धान खरीदे हैं । इस साल 27 लाख किसान धान बेचे और एक स्वतंत्रता खरीदी हुई उसका एमएसपी किसानों को मिल गया है और आज मैं आप लोगों को बता रहा हूं कि 27 लाख किसानों के खाते में 12000 करोड़ रूपया अंतर की राशि भेज रहे हैं। 12000 करोड़ रूपया इसको किसानों के खाते में पहुंचने में हो सकता है दो-तीन दिन का समय लगे लेकिन आज सरकार 27 लाख किसानों के लिए 12000 करोड़ आज जारी कर रही है और 2 साल का बकाया बोनस भी दिए है । आज यहां पर महिलाएं बैठी हैं 3 तारीख को महतारी बन्दन योजना का पैसा 12वीं किस्त भेजें है, कितनों के खाते में पहुंच गया है हाथ उठाकर बताइए आप सब लोग चेक किए हैं ना, बहुत-बहुत बधाई आप सभी को, 70 लाख से ज्यादा माता को 13 महीने में 12 महीने का किस्त दे चुके हैं। 12-12 हजार रुपया एक साल में उनके खाते में भेज चुके हैं तो यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, उसको करती है।आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है मोदी की गारंटी का सब काम पूरा कर रहे हैं अभी पिछले महीने एक और वादा पूरा किए हैं जो भूमिहीन है, भूमिहीन कृषि मजदूर हैं, उनके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक मधुर कल्याण योजना की बात थी। 562000 ऐसे लोग हैं, ऐसा परिवार है , पिछले महीने में 10000 रुपया उनको देने का काम हमारी सरकार ने की है। आज ज्यादा बताने का समय नहीं है मैं इसलिए बता रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने,आप लोगों की सरकार ने मोदी की गारंटी का अधिकांश वादा 13 महीने के अल्पकाल में ही पूरा कर चुकी है। आज नक्सलवाद बस्तर क्षेत्र आज 13 महीने में मजबूती के साथ नक्सलवाद के साथ लड़ाई लड़कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने में हम लोग कामयाब हो रहे हैं। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है, तो मोदी की गारंटी का काम हम सब लोगों ने पूरा किया है। अब डबल इंजन की सरकार बन चुकी है आप लोग विधानसभा लोकसभा में सांसद विधायक को जीता चुके हैं । नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं अब अगर चिरमिरी का सही विकास करना है तो ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी पड़ेगी वही लगातार भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील कर रहे विधानसभा के विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभा से 13 महीने के कार्यकाल को आम जनता के समक्ष समर्पित किया उन्होंने कहा कि साजा पहाड़ रोड डबल लेन मनेंद्रगढ़ चिरमिरी को जोड़ने वाला रोड होगा। साजा पहाड़ रोड डबल लाइन पहले ही बन जाना था। हमारी सरकार में उसका निर्माण हुआ लेकिन 5 सालों में कांग्रेस के कार्यकाल में एक भी उसमें काम नहीं हुआ, उसको भी मुख्यमंत्री जी ने 41 करोड रुपए देकर चिरमिरी को डबल लाइन सड़क देने का काम किया है ।इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारे कोयलांचल शहर कोयले की ऊपर बसा हुआ यह हमारा शहर है। यहां स्वास्थ्य के लिए जो चिरमिरी का रीजनल हॉस्पिटल होता था वहां स्वास्थ्य सुविधा को लेकर लोग इलाज करते थे लेकिन धीरे-धीरे कालरी बंद होने के कारण रीजनल में भी डॉक्टर बैठना बंद कर दिए। अब चिरमिरी में सर्व सुविधा युक्त जिला अस्पताल का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी ने खुद किया है और 65 करोड़ जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर के लिए दिया है । भाइयों बहनों यहां हॉर्टिकल्चर कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए तीन विषय गणित विज्ञान और अंग्रेजी में इन्होंने हमको दिया है। माननीय मुख्यमंत्री जी से मैं निवेदन किया हू कि कॉलेज में एक नए भवन चाहिए जिसे आने वाले बजट सत्र में निवेदन किया है वह पूरा भी होगा, साथ ही साथ 6 करोड रुपए का जो आडिटोरियम है वह जल्दी हमारे चिरमिरी में पहली बार बनेगा साथ ही साथ जो प्रतिभावान छात्र-छात्राएं है उनके प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नालंदा परिषद की स्थापना होगी जिससे आईपीएस की परीक्षाओं को फाइट कर पाएंगे, यह हमारे युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य को गढ़ने का काम करेगा।

जो योजना है उसपर काम करके स्वीकृति देने का काम किए हैं लेकिन कांग्रेस के होने के कारण धरातल में नहीं दिख रहा है, क्योंकि यह विकास की चाबी पता नहीं कहां खो गया है ।जो कांग्रेस के समय एक नारा होता था विकास की चाबी कहां है तो आप सब जानते हैं चाबी को विकास के लिए खोलना है तो हमारे भाई राम नरेश राय जी को इस नगर निगम की विकास की चाबी देना होगा तभी जाकर इस क्षेत्र का विकास हो सकता है । भाइयों बहनों मेरी जहां तक आवाज जा रही है, आज सोशल मीडिया का जमाना है अभी तत्काल हजारों लोग देख सुन लेंगे तो मैं कहना चाहता हूं कि नगर निगम क्षेत्र में बेरोजगारी दूर करने के लिए छोटे-छोटे कुटीर उद्योग की स्थापना करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने एमएसई सेक्टर में जोड़ दिया है और माननीय मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि क्षेत्र के लोगों का बेरोजगारी दूर हो सके, इसलिए एसईसीएल क्षेत्र की जो अनुपयोगी जमीन है उसको राज्य सरकार वापस लेगी और राज्य सरकार 2005 से पहले के कब्जाधारी है उन सारे लोगों को पट्टा भी देगी और प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से उन लोगों का मकान बनाया जाएगा। साथियों मैं आप लोगों का विधायक होने के नाते आप सब लोग से निवेदन करता हूं कि आप लोग किसी के बातों में मत जाइए, नगर को बचाने के लिए चिरमिरी के स्थायित्व के लिए चिरमिरी के विकास के लिए आप लोग डबल इंजन की सरकार के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार दीजिए। हमारे मुखिया यहां पर बैठे हैं इस शहर के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी विकास के लिए पैसे की गंगा बहा दिया जाएगा। चिरमिरी क्षेत्र का विकास होगा। पर्यटन के लिए भी चिरमिरी क्षेत्र में सर्वे का काम चल रहा है, जो बंद पड़ी माइंस है उसे खोलने का काम चालू है। हमारे जिले में जो गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान है और कोरिया जिला का जो राष्ट्रीय उद्यान हैvऔर सूरजपुर बलरामपुर जिले का कुमार पिंगला है उन दोनों को जोड़कर भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान गुरु घासीदास कुमार पिंगला टाइगर रिजर्व बनाने का काम किया है । इसको माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी अपने मन की बात में दिया है । इससे हमारे चिरमिरी क्षेत्र में भी पर्यटन के अवसर पढ़ेंगे, यहां कई पर्यटन के लिए अवसर है, यहां पर तमाम जो विकास के काम है उसको करने का काम मिलेगा। मैं आज आप सब लोग से अपील करता हूं कि पिछले समय किस प्रकार से भ्रष्टाचार हुआ, जिस प्रकार से लूटने का काम हुआ। चिरमिरी नगर निगम में बिना काम कराये करोडो रूपए का घोटाला करने का काम किया गया। स्टंट बाजी करके चुनाव जीतने का प्रयास करने का काम किया गया, उन सबको सबक सिखाने का समय आ गया है। 11 तारीख कमल के बटन पर दो बार, महापौर और पार्षद के बटन पर कमल का बटन दबा कर उन लोगों को जवाब देने का समय आ गया है और 11 तारीख को कमल का बटन दबेगा और 15 तारीख को 40 के 40 सीट जीतकर व महापौर के प्रत्याशी भाई रामनरेश जी को जिताकर हम लोग माननीय मुख्यमंत्री जी को गिफ्ट देंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी हम सब लोगों को विकास के द्वार खोल देंगे तो आप सब लोग एक बार दोनों हाथ उठाकर भारतीय जनता पार्टी के हक में समर्थन देने का काम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *