भाजपा की दिग्गज महिला प्रत्याशियों के चुनावी रण में उतरते ही कांग्रेस “सकते” में विकल्प की गुंजाईश समाप्त

जि.पं. सदस्यों और जनपद अध्यक्ष को बनाया प्रत्याशी,बीते कार्यकाल का मिल रहा लाभ

पूर्व मंत्री व विधायक पुत्री प्रत्याशी गीता राजवाड़े मतदाताओं के बीच लोकप्रियता की बनी मिशाल

बैकुंठपुर कोरिया – अवगत करा दें की
नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की चुनावी रण में भारतीय जनता पार्टी कोरिया ने जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के रूप में योग्य कर्मठ और ईमानदार सहित वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष के पद पर आमजन के बीच अपने सफल कार्यकाल का जौहर दिखा चुके । ऐसे महिला प्रत्याशियों को दोबारा अवसर देकर जहां एक तरफ भाजपा ने अपनी चुनावी जीत को 70 प्रतिशत तय कर लिया है तो वहीं दूसरी ओर आमजन के बीच नेतृत्व कर्ता प्रत्याशियों के प्रभाव को देख कांग्रेस सदमे में आ चुकी है। और सभी पैतरों में परास्त होती जा रही हैं। अवगत करा दें की जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनाव के लिए कोरिया जिले अंतर्गत भाजपा ने 10 सीटों में से 7 सीटों में महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है जिसमें क्षेत्र क्र.01 से से श्री मति वंदना राजवाड़े को दोबारा प्रत्याशी बनाया है। वर्तमान में ये जिला पंचायत सदस्य हैं ।और इन्होंने पिछले चुनाव में बड़े आंकड़ों से जीत दर्ज किया था। वंदना राजवाड़े पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व.विजय राजवाड़े की पत्नी हैं ।और प्रदेश के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक बैकुंठपुर श्री भईया लाल राजवाड़े जी की पुत्रवधु हैं ।
क्षेत्र क्र.02 जो की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है उस पर भाजपा ने बैकुंठपुर जनपद पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष श्री मति सौभाग्यवती सिंह कुसरो को अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें की सौभाग्यवती सिंह कुसरो बीते 10 वर्षों में सरपंच सहित जनपद सदस्य व जनपद अध्यक्ष के रूप में बैकुंठपुर ब्लॉक स्तर पर क्षेत्र का नेतृत्व कर चुकी हैं और क्षेत्र के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय मिलनसार व अच्छी जनप्रतिनिधि के रूप में जानी जाती हैं । और जिनकी लोकप्रियता का भाजपा को सुनिश्चित जीत के रूप में बड़ा लाभ मिलता दिख रहा है। इसी क्रम में अगर क्षेत्र क्र.03 के सीट पर चले तो अनुसूचित जाति (महिला) की आरक्षित सीट पर भाजपा ने वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्री मति सुनीता कुर्रे को प्रत्याशी बनाकर उसी क्षेत्र से दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है । जिन्होंने बतौर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र के आमजन के लिए कार्य किया है और जिन पर भारतीय जनता पार्टी पुनः विश्वास जताया । क्षेत्र क्र.05 जो की अनारक्षित महिला की सीट है उस पर श्री मति गीता राजवाड़े जो की पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक बैकुंठपुर श्री भईया लाल राजवाड़े की पुत्री हैं । जिन्हें भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य हेतु पहली बार अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी रण में उतारा है । अवगत करा दें की गीता राजवाड़े को प्रत्याशी के रूप में देखकर क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह का वातावरण तो है ही साथ ही क्षेत्र के मतदाता गण उनके चुनावी प्रचार प्रसार खेमे में शामिल हो जनसमर्थन हेतु मतदाताओं के घर घर पहुंच रहे हैं। गीता राजवाड़े को जहां एक तरफ कद्दावर मंत्री रहने के साथ सत्तापक्ष में विधायक पिता श्री भईया लाल राजवाड़े के लोकप्रियता का लाभ मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गीता राजवाड़े स्वयं भी काफी एक्टिव और व्यवहारकुशल महिला प्रत्याशी हैं। इसलिए भाजपा ने गीता राजवाड़े को प्रत्याशी बनाकर यहां पर भी अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। क्षेत्र क्र.08 जो की कोरिया जिला पंचायत की सोनहत क्षेत्र की सीट है वहां से शिवकुमारी सोनपाकर को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव में उतारा है।बता दें की भाजपा ने यहां पर भी वर्तमान सहित दो बार की जनपद सदस्य रही महिला को प्रत्याशी बनाकर उनकी लोकप्रियता और आमजन के बीच बनी सीधी पैठ को साधने की पूरी कोशिश की है और जिसमें वह सफल भी देखी जा रही है। अगला क्षेत्र क्र.09 जो की बैकुंठपुर से लगी हुई खड़गवां प्रथम की अनुसूचित जनजाति महिला की आरक्षित सीट है । जिस पर भाजपा ने बंजारी डांड की महिला प्रत्याशी विमला सिंह को जिला पंचायत सदस्य हेतु प्रत्याशी के रूप में पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है। प्रत्याशी विमला सिंह भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ कई सालों से क्षेत्र के आमजन के बीच समाज सेविका के रूप कार्य करती आ रही हैं।और जिस क्षेत्र से वह चुनाव लड़ रही हैं उस क्षेत्र की आम जनता ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि मानकर पूरे समर्थन के साथ चुनाव लड़ने के लिए आगे लाया है। और जिनकी लोकप्रियता पर भाजपा ने भी विश्वाश जताया है और अपने प्रत्याशी के रूप में इन्हें भी अवसर प्रदान किया है। भाजपा की एक और दिग्गज महिला प्रत्याशी श्री मति चुन्नी पैकरा जो वर्तमान में कोरिया जिला पंचायत सदस्य हैं। उन्हें भी पुनः उसी क्षेत्र क्र 10 से बतौर प्रत्याशी दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव में दिग्गज और अनुभवी के साथ स्थापित गहरी पैठ वाले चुनिंदा महिला प्रत्याशियों को चुनावी दंगल में उतारकर। जहां इन सभी सातों सीट पर जीत के लिए सफल दावेदारी दर्ज कर ली है ।और कांग्रेस के लिए मुश्किल का दौर सामने ला दिया है। उसी के उलट अगर क्षेत्र की चुनावी परिस्थितियों की बात करें तो कांग्रेस के हाथों से कोरिया जिला पंचायत की सभी 10 सीट निकलती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस ने घुटने टेक दिए है । और कांग्रेस के प्रत्याशियों को भूपेश की करतूत का खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। जिसकी वजह से कांग्रेस को अपने कैडर वोट से हाथ धोना पड़ रहा है। और इनके कार्यकर्ता भी अंदरखाने से भाजपा में अपना विश्वास जता चुके हैं । चुनावी दृष्टिकोण से भाजपा को मिलते दिख रहे जनाधार की बात करें तो जन जन तक जहां केंद्र की मोदी सरकार की गारंटी के मार्फत लोगों के बीच विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का डंका बज रहा है। तो वहीं प्रदेश के विष्णुदेव साय सरकार का सुशासन आमजन को बहुत भा रहा है । और इन सबके बीच एक बार फिर से जिस तरह बतौर मोदी की गारंटी हालिया बजट से दिल्ली के 70 प्रतिशत मध्यमवर्गीय मतदाताओं का दिल जीतकर । भ्रष्टाचारी केजरीवाल सरकार को जड़ से उखाड़ फेंका है और बहुमत के सरकार को स्थापित किया है। इसकी सराहना पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी हो रही है । और निश्चित रूप छत्तीसगढ़ में हो रहे निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत के मौजूदा चुनाव में मोदी की गारंटी और विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन के जीत का परचम फिर से लहराने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *