मोदी की गारंटी में दिल्ली की तर्ज पर विकास के स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत करने जा रहे पटना वासी – विधायक भईया लाल

आगामी 5 वर्ष पटना के ऐतिहासिक विकास के लिए चप्पे चप्पे में दौड़ेगी तीसरे इंजन की सरकार

बैकुंठपुर कोरिया – प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी में दिल्ली की तर्ज पर भाजपा के पक्ष में चुनाव का समर्थन देने पटनावासियों से क्षेत्र के वर्तमान विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने अपील किया है । अवगत करा दें की पूरे प्रदेश सहित नव निर्मित पटना नगर पंचायत में निकाय चुनाव की तारीख 11 फरवरी यानी की कल मतदान होना है।और भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों के लिए अब डोर टू डोर ही मतदाताओं से जनसमर्थन की अपील कर रही है। ऐसे में बैकुंठपुर के विधायक भईया लाल ने नगर पंचायत पटना के लिए आगामी 5 वर्ष स्वर्णिम विकास का अवसर बताया है। उन्होंने कहा की पटनावासियों को सत्ता पक्ष के साथ अपने जनाधार को जोड़कर तीसरे इंजन की तौर पर क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का उन्हें अच्छा अवसर मिला है जिसका उन्हें लाभ उठाना चाहिए। विधायक भईया लाल ने कहा की कई हिस्सों में अपने मतों को बांटकर खींचतान व विकास को अवरुद्ध करने वाली सरकार की बजाय एकजुट होकर बहुमत की सरकार बनाते हुए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश के विष्णुदेव साय सरकार के साथ मिलकर पटना नगर पंचायत क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए आगे आएं । विधायक भईया लाल ने पटना नगर पंचायत वासियों के समक्ष देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा को मिले एकतरफा बहुमत की सरकार का उदाहरण देते हुए कहा की जिस तरह मोदी की गारंटी के मार्फत दिल्ली को विकास की मुख्य धारा में जोड़कर दिल्ली वासियों ने भाजपा की सरकार बनाई है । उसी संकल्प के साथ पटनावासियों में भी पटना नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी गायत्री सिंह सहित सभी 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को अपने बहुमूल्य वोटो से विजयी बनाना है और भाजपा की सरकार के साथ विकास की मुख्य धारा से पटना नगर पंचायत को जोड़ना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *