मतगणना के दौरान बैलेट बॉक्स लूटने की कोशिश, चुनाव कर्मियों से किया गया मारपीट, पुलिस ने आरोपियों पर किया मामला दर्ज

एमसीबी/20 फरवरी 2025/ मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड खड़गवां थाना अंतर्गत ग्राम कटकोना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में भारी हंगामे की घटना सामने आई है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी योगेश्वर सिंह पिता लालचन्द सिंह (32 वर्ष), निवासी ग्राम तामडांड, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) ने आरोपी राम सिंह, राम अधार, दिनेश वियार, आरत, शिवकुमार, भजन, और जगत सहित लगभग 100 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 फरवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र क्रमांक 26, अतिरिक्त भवन कटकोना में सैनिक भाल चन्द, पीठासीन अधिकारी मुकदेव राम भगत एवं मतदान दल के कर्मचारी चुनाव संपन्न कराने के लिए शांति व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे। 17 फरवरी 2025 की शाम करीब 7ः30 बजे जब मतदान दल मतगणना करा रहे थे, तभी अचानक बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। इसी दौरान आरोपियों ने मतदान कक्ष के पास पहुंचकर मां-बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। इसके बाद चार आरोपी मतदान केंद्र के अंदर घुस गए और बैलेट बॉक्स लूटने का प्रयास करने लगे। जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने वनरक्षक योगेश्वर सिंह और सैनिक भाल चन्द के साथ मारपीट शुरू कर दी। मतदान केंद्र का दरवाजा तोड़ने के बाद आरोपियों ने बैलेट बॉक्स ले जाने का प्रयास किया। जब सुरक्षा बलों ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों ने पुलिस बल पर भी हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस दल और चुनावकर्मियों ने अपनी जान बचाई। इस संबंध में प्रार्थी योगेश्वर सिंह की लिखित शिकायत के आधार पर थाना खडगवां में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/2025 के तहत धारा 191(2), 296, 351(2), 115, 132, 324(3), 333, 62 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *