रायपुर, 29 अप्रैल 2020/प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश में हाल में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के लिए प्रभावितों को आर्थिक सहायता पहंुचाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। श्री अग्रवाल ने रवि मौसम की बागवानी फसलों सहित अन्य फसलों, मकान, पशुहानि तथा जनहानि का आंकलन कर प्रभावितों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।