पर्यटन मंत्रालय ने ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम का वेबिनार आयोजित किया

नई दिल्ली : पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने 28 अप्रैल, 2020 को “भारत एक महाकाव्य- असंख्य कहानियों का देश” विषय पर 11वां वेबिनार आयोजित किया। यह वेबिनार ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम का हिस्सा है जिसका आयोजन उद्योग जगत और दर्शकों के साथ संपर्क की निरंतरता को बनाये रखने के लिए किया जा रहा है। इस वेबिनार श्रृंखला का उद्देश्य भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों के बारे में जागरूकता पैदा करना और इन्हें बढ़ावा देना है। इनमें प्रमुख गंतव्यों और लोकप्रिय स्थलों के ऐसे पहलू शामिल हैं जिनके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है।

“देखो अपना देश” वेबिनार श्रृंखला में कुछ बेहतरीन पर्यटन उद्योग विशेषज्ञ, सिटी और हेरिटेज क्षेत्र के विशेषज्ञ व कहानीकार शामिल हुए जिन्होंने दर्शकों के साथ भारत के विभिन्न गंतव्यों के बारे में नए और कभी न सुने गए अनुभवों को साझा किया।

28 अप्रैल 2020 को आयोजित वेबिनार का संचालन रेयर इंडिया की संस्थापक सुश्री शोबा मोहन ने किया। सुश्री मोहन ने प्रतिभागियों को भारत के उन गंतव्यों और अनुभवों से परिचित कराया, जो अभी भी जीवंत हैं, स्वच्छ हैं, जिनमें गाँव, बसेरे और शहर शामिल हैं, जिनमें अलग-अलग रंग और विरोधाभास, परंपराएँ और विरासत हैं, इतिहास और जादू है – जो किसी भी व्यकित को भावनाओं एवं अनुभबों से सराबोर कर सकता है।

पर्यटन मंत्रालय की अपर महानिदेशक सुश्री रूपिंदर बराड़ द्वारा संचालित ये वर्चुअल बैठकें, मंत्रालय के डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई ) द्वारा निर्मित राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (एन ई जी दी ) एक पेशेवर टीम के साथ तकनीकी सहायता प्रदान करके “देखो अपना देश” वेबिनार के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग से लोगों की प्रभावी भागीदारी और सभी हितधारकों के साथ संवाद सुनिश्चित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *