हरदिहा मरार पटेल समाज ने किया मुख्यमंत्री सहायता कोष में किया 21 हज़ार का दान

बलौदाबाजार- कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट काल मे हर व्यक्ति एव समाजिक संगठन अपने क्षमता के अनुसार गरीबों जरूरत मंद लोगो की सहायता करने में लगा है।इसी कड़ी में आज हरदिहा मरार पटेल समाज लवन राज के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 21हज़ार रुपया प्रदान किया। समाज के प्रतिनिधियों ने जिला कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर मिथलेश डोंडे को यह चेक प्रदान किया। इस दौरान समाज के प्रतिनिधि के रूप में समाज के अध्यक्ष एन पी पटेल,उपाध्यक्ष तीज राम पटेल,प्रचार प्रसार सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार रामधार पटेल उपस्थित थे। लवन राज के सामजिक बंधुओं ने आपस मे मिलकर यह राशि इक्कट्ठा किया है। जिसमें मुख्य रूप से कल्याण पटेल, शिवकुमार पटेल,सालिक राम पटेल,हेमंत पटेल का प्रमुख योगदान रहा।कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने हरदिहा मरार पटेल समाज की योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस विकट परिस्थितियों में भी आप के द्वारा किया गया सहयोग एक सराहनीय कदम है।जिससे निश्चित ही यह लडाई लड़ने में हम सब को मदद मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *