नई दिल्ली : चीन के वुहान प्रान्त से शुरू हुआ कोरोना का कहर आज पुरे विश्व में बरस रहा है. कोरोना के कहर से भारत भी अछुता नहीं है. कोरोना ने भारत में भी बड़ी संख्या में लोगो की जान ली है और बहुत से लोगो को परेशान भी किया है हलाकि की सरकार के द्वारा समय रहते उठाए गए कदमो से आज विश्व के बाकि देशो की तुलना में भारत की स्थिति ठीक है.
देश को कोरोना से बचाने के लिए सरकार ने को निर्देश दिए उनका कोरोना वारियर्स ने पूरी तरह से अपनी जान जोखिम में डाल कर पालन किया और लोगो की जान भी बचाई. ऐसे ही कोरोना वारियर्स पर आज पुष्पवर्षा की जाएगी. कोरोना के कर्मवीरों को आज सरहद के शूरवीर जैसी सलामी दी जाएगी. आज सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा करेंगे.
इस कार्यक्रम की शुरूआत दिल्ली के पुलिस मेमोरियल में श्रद्धांजलि के साथ होगी. इसके बाद वायु सेना देशभर में फ्लाइ पास्ट करेगी.