नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया को हरदिहा पटेल समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 81 हजार रूपए के चेक दिए

रायपुर, 04 मई 2020/ नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को आज यहां उनके शासकीय कार्यालय में हरदिहा पटेल (मरार) समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 81 हजार रूपए का चेक सहयोग के रूप में प्रदान किया। हरदिहा पटेल समाज रायपुर राज के अंतर्गत ग्राम आरंग, कोरासी, कूरां, सारागांव, छतौद, जारा, संतोषी नगर, बिरगांव और भिलाई परिक्षेत्र तथा छात्रावास समिति रायपुर के सहयोग से सहायता राशि प्रदान की। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के गरीबों, निराश्रितों और जरूरतमंदों के लिए मास्क, सेनेटाइजर, भोजन आदि के साथ-साथ कोरोना पीड़ितों के लिए उपयोग किया जाएगा। इस मौके पर रायपुर राज के आरंग परिक्षेत्र हरदिहा पटेल समाज के सर्वश्री मुन्नालाल पटेल, संतोष कुमार पटेल, प्रहलाद पटेल, परमानन्द पटेल, गोपाल पटेल सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *